सोशल मीडिया पर हो सकते हैं ठगी और हैरेसमेंट के शिकार, ये सावधानियां आएंगी काम

सोशल मीडिया का दायरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। फेसबुक के अलावा अब सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म्स मौजूद हैं। वहीं, देखने में आता है कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल ठगी, जालसाजी और सेक्शुअल हैरेसमेंट के लिए भी किया जा रहा है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 4, 2020 2:10 PM IST

लाइफस्टाइल डेस्क। सोशल मीडिया का दायरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। फेसबुक के अलावा अब सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म्स मौजूद हैं। वहीं, देखने में आता है कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल ठगी, जालसाजी और सेक्शुअल हैरेसमेंट के लिए भी किया जा रहा है। इससे बचना जरूरी है। खास तौर पर महिलाएं और युवा लड़कियां फेसबुक और इंस्टाग्राम पर सेक्शुअल हैरेमेंट का शिकार हो जाती हैं। ऐसे लोगों की कोई कमी नहीं जो मौका मिलते ही उनसे भद्दी बातें करने लगते हैं और उनका उत्पीड़न करने की कोशिश करते हैं। वहीं, फेसबुक से लेकर इंस्टाग्राम तक पर महिलाओं और पुरुषों के कुछ ऐसे गिरोह हैं, जो लोगों को किसी बिजनेस या सौदे के नाम पर ठगने की कोशिश करते हैं। इनमें फर्जी अकाउंट वाले काफी संख्या में होते हैं। ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें विदेशी महिलाओं ने पहले फेसबुक या इंस्टाग्राम पर लोगों से दोस्ती गांठी है और बाद में उन्हें लाखों का चूना लगाया है। इनसे बचने के जानें कुछ टिप्स।

1. अनजान शख्स से फ्रेंडशिप नहीं करें
फेसबुक हो या इंस्टाग्राम, किसी भी प्लेटफॉर्म पर अनजान शख्स से फ्रेंडशिप नहीं करें, ना ही उन्हें फॉलो करें। जब तक पहले से जानकार लोग म्यूचुअल फ्रेंड्स में नहीं हों, रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नहीं करें। जिस शख्स के बारे में कोई खास जानकारी नहीं हो, उसकी एक-दो बातों से प्रभावित होकर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजना ठीक नहीं होगा।

2. इनबॉक्स में बेवजह बात नहीं करें
फेसबुक पर मेसेंजर में महिलाओं को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है। जो लोग सही हैं, वे जरूरत पड़ने पर किसी संवाद के लिए मेसेंजर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ज्यादातर महिलाओं और लड़कियों का अनुभव बहुत बुरा रहा है। लोग उन्हें अश्लील मैसेज करने लगते हैं। अश्लील चित्र और यहां तक कि वीडियो भी भेज देते हैं। इसलिए मेसेंजर में ज्यादा बात न करें। 

3. साइबर क्राइम डिपार्टमेंट को जानकारी दे
अगर सोशल मीडिया पर मेसेंजर में आपको अश्लील संदेश, इमोजी, चित्र या वीडियो भेजा गया हो, तो साइबर कानूनों के तहत ऐसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई  हो सकती है। लेकिन ऐसे लोग बहुत ही शातिर दिमाग के होते हैं। जब इन्हें यह एहसास हो जाता है कि उन पर एक्शन लिया जा सकता है, वे तत्काल चैट डिलीट कर अकाउंट ही बंद कर देते हैं। फिर भी इन पर कार्रवाई संभव है।

4. अपना मोबाइल नंबर मत दें
फैमिली मेंबर, करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों को छोड़ कर कभी भी किसी को अपना मोबाइल नंबर मत दें। कई लोग फेसबुक या इंस्टाग्राम पर मोबाइल नंबर या वॉट्सऐप नंबर मांगते हैं। सभी बदमाश नहीं होते, पर कहना मुश्किल है कि कौन कैसा है। इसलिए सोशल मीडिया पर दोस्ती को वहीं तक रहने दें। मोबाइल नंबर देने से आपकी परेशानी बढ़ सकती है। खासकर, महिलाओं को ज्यादा हैरेसमेंट का सामना करना पड़ता है।

5. ना पैसे दें, न ही बिजनेस डील में उलझें
सोशल मीडिया पर कई लोग ऐसे मिलते हैं, जो कुछ बहाने से पैसे मांगते हैं। वे यह वादा करते हैं कि जल्दी ही पैसे लौटा देंगे और अपना बैंक अकाउंट नंबर तक शेयर करते हैं। हो सकता है, कुछ लोग वास्तव में जरूरतमंद हों, लेकिन इस मामले में सावधान रहें। वहीं, अगर कोई किसी बिजनेस प्लान में शामिल होने की बात करता है, तो सतर्क हो जाएं। इसमें बड़ा धोखा हो सकता है। कोई विदेश से आपको गिफ्ट भेजने की बात करता है, तो सावधान हो जाएं और ऐसे फ्रेंड से पीछा छुड़ा लें। गिफ्ट भेजने के नाम पर आपको भारी चूना लगाया जा सकता है।  


 

Share this article
click me!