कोरोना के बीच दिल दहला देने वाली खबर, घर बैठे एक परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत..चीख भी नहीं निकली


पूरे देश में कोरोना ने दहशत फैला रखी है। महामारी के डर से लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। लेकिन, इसी बीच मध्य प्रदेश के सागर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां बिजली गिरने से एक परिवार के चार लोगों की मौत हो गई।
 

सागर (मध्य प्रदेश), पूरे देश में कोरोना ने दहशत फैला रखी है। महामारी के डर से लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। लेकिन, इसी बीच मध्य प्रदेश के सागर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां बिजली गिरने से एक परिवार के चार लोगों की मौत हो गई।

मौके पर परिवार के चार लोगों ने तोड़ा दम
दरअसल, यह घटना सागर जिले के खाड़ गांव में शनिवार रात को हुई। जब किशोरी सेन के परिवार की झोंपड़ी पर बिजली गिर गई। इस हादसे में किशोरी की पत्नी कौशल्या, बेटा हर्ष और दो भाई भरत सेन व दीनू सेन की मौके पर ही मौत हो गई। 

Latest Videos

दो लोगों की इस वजह से बच गई जान
बिजले गिरते ही पूरे गांव में सनसनी मच गई। हादसे के वक्त घर के मुखिया किशोरी और उसके पिता घर से बाहर खड़े थे, इसलिए उनकी जान बच गई। घटना की जानकारी लगते ही घटना स्थल पर पुलिस ने पहुंचकर चारों के शवों को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया गया। 

मृतक परिवार से मिलने पहुंचे गोपाल भार्गव
इस दर्दनाक घटना का पता चलते ही पूर्व पंचायत मंत्री और वर्तमान में रहली से बीजेपी विधायक गोपाल भार्गव मृतक परिवार से मिलने पहुंचे। जहां उन्होंने परिजनों को सरकार की तरफ से एक-एक मृतक को चार-चार लाख रुपए देने का आश्वासन दिया। बता दें कि हादसे की जानकारी लगते ही विधायक भोपाल से सीधे सागर पहुंचे।

Share this article
click me!

Latest Videos

बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
रूस ने बदले नियम, कहा- बैलिस्टिक मिसाइल के जवाब में होगा न्यूक्लियर हमला
झांसी अग्निकांड: 75 मिनट तक जांच और साढ़े 5 घंटे चली पूछताछ, क्या आया सामने? । Jhansi Hospital fire
LIVE: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में सुश्री सुप्रिया श्रीनेत द्वारा प्रेस वार्ता
अमेरिका में लागू होगी National Emergency, देश से बाहर हो जाएंगे लाखों लोग; क्या है Trump का प्लान?