CM शिवराज सिंह चौहान सीढ़ियों पर लड़खड़ाकर गिरे, देखते रह गए अधिकारी, जानिए कब और कहां हुआ ये हादसा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक शादी समारोह में सीढ़ियों से फिसलकर गिर पड़े। मौके पर मौजूद उनके सुरक्षाकर्मियों ने वक्त रहते मुख्यमंत्री को संभाल लिया। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 19, 2022 5:04 AM IST / Updated: Apr 19 2022, 11:39 AM IST

भोपाल. मध्य प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बड़े हादसे के शिकार हो गए। सीएम एक शादी समारोह में सीढ़ियों से फिसलकर लड़खड़ाकर गिर पड़े। हालांकि समय रहते उनके आगे पीछे चल रहे सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल उन्हें संभाला और मुख्यमंत्री आगे बढ़ गए। यह पूरा मामला उत्तराखंड में उधम सिंह नगर के काशीपुर स्थित एक होटल में हुआ। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है।

उत्तराखंड के एक बड़े होटल में हुआ ये हादसा
दरअसल, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश के भतीजे की शादी में उत्तराखंड पहुंचे हुए थे। यह समारोह उधम सिंह नगर के एक बड़े होटल में समारोह रखा था। इसी दौरान सीएम रिसेप्शन में जा रहे थे, तभी वह निकले और अचानक उनका पैर सीढ़ियों पर फिसल गया और वे गिर पड़े। हालांकि उनके आसपास बीजेपी के तमाम नेता और सुरक्षाकर्मिी मौजूद थे। जिन्होंने उनका हाथ पकड़ा और गिरने से संभाल लिया।

Latest Videos

सिंधिया से लेकर पुष्कर सिंह धामी तक आए नजर
बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश के भतीजे की शादी में शिरकत करने के लिए  देश के कई राज्यों से बीजेपी के तमाम बड़े नेता पहुंचे हुए थे। इन मेहमानों की लिस्ट में मध्य प्रदेश से शिवराज सिंह चौहान भी शामिल थे। इस भव्य रिसेप्शन में  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के विधायक बेटे पंकज सिंह समेत कई नेता पहुंचे थे।

कौन हैं ये नेता जिनके भतीजे की शादी में लगा नताओं का जमावड़ा
शिव प्रकाश  बीजेपी के राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन के पद पर हैं। शिव प्रकाश मूल रूप से मुरादाबाद जिले के ठाकुरद्वारा के रहने वाले हैं।
वह पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में आरएसएस के प्रभारी के तौर पर भी काम देखते रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने बीजेपी की इलेक्शन कमेटी में अमित शाह के साथ साल 2014 के लोकसभा चुनाव में काम भी किया है। साथ भाजपा ने उनके ही नेतृत्व में पश्चिम बंगाल का विधानसभा का चुनाव लड़ा। फिलहाल उनके पास मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के अलावा महाराष्ट्र, आध्र प्रदेश व तेलगाना और बंगाल का प्रभार  भी है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
Almora Bus Accident: एक चूक और खत्म हो गईं कई जिंदगियां