जर्जर पुलिया के ऊपर मां-बेटी की जिंदगी की आखिरी सेल्फी

मप्र के मंदसौर में भारी बारिश के बीच जर्जर पुलिया के ऊपर सेल्फी लेता एक परिवार हादसे का शिकार हो गया। अचानक तेज बहाव से पुलिया धंसक गई। हादसे में मां-बेटी बाढ़ में बह गए। हालांकि महिला के पति को बचा लिया गया। हादसा मंगलवार को हुआ।
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 14, 2019 7:16 AM IST

मंदसौर. भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। अकेले मप्र में अब तक 32 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को हुए एक हादसे में मां-बेटी पानी में बह गए। हादसा उस वक्त हुआ, जब वो जर्जर पुलिया के ऊपर खड़े होकर सेल्फी ले रहे थे। अचानक आए तेज बहाव से पुलिया धंसक गई। इस बीच मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश सहित गुजरात-उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान सहित जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक के तटीय क्षेत्र, विदर्भ, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

 


बारिश में भींगने की जिद की थी बेटी ने..
तेज बारिश के चलते कर्मचारी कॉलोनी के पास बनी पुलिया उफान पर थी। यहां रहने वाले प्रो. आरडी गुप्ता अपनी पत्नी बिंदू(42) के साथ सुबह वहां घूमने गए थे। जब वे घर लौटे, तो उनकी बेटी आश्रुति(20) ने भी उसे वहां ले जाने की जिद की। वो बारिश का मजा लेना चाहती थी। तीनों फिर से पुलिया पर पहुंचे। इस दौरान बेटी सेल्फी लेने लगी। तभी पानी के तेज बहाव से पुलिया धंसक गई। बेटी को बहते देख मां ने उसका हाथ पकड़ लिया। हालांकि वो दोनों बहने लगे। प्रोफेसर ने दोनों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वो भी संभल नहीं पाए। इस बीच वहां मौजूद लोग दौड़े और तीनों को बचाने की कोशिश की। परंतु वे सिर्फ प्रोफेसर को ही बचा पाए। बाद में रेस्क्यू दल ने मेघदूत नगर के पास नाले से बिंदू को बाहर निकाला। उस वक्त वो जिंदा थीं, लेकिन हास्पिटल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई। बेटी दूर तक कहीं बह गई।
 

Share this article
click me!