Gwalior: सिंधिया से आगे निकलने के चक्कर में गिर गए नेताजी, लोग बोले- महाराज से आगे निकलोगे तो औंधे मुंह गिरोगे

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) ने 9 दिसंबर को ग्वालियर जिले के शंकरपुर (Shankarpur) क्षेत्र में निर्माणाधीन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Gwalior International Cricket Stadium) का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री ने अधिकारियों और पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ क्रिकेट खेला और उनके साथ स्प्रिंट भी किया।

Asianet News Hindi | Published : Dec 11, 2021 2:59 AM IST / Updated: Dec 11 2021, 08:31 AM IST

ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने ग्वालियर में बन रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (International Cricket Stadium) का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वहां के कामकाज का जायजा लिया और इसके साथ खूब चौक्के छक्के भी लगाए। सिंधिया जब दौड़ लगा रहे थे, तब उन्हें उनके समर्थक भी चुनौती देते हुए दौड़ रहे थे। इसी दौरान एक समर्थक ने जब तेज दौड़ लगाई तो वह खुद गिर गया। गुरुवार का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें लोग अपने-अपने तरीके से चुटकी ले रहे हैं। गिरने वाले स्थानीय नेता का नाम संजय शर्मा है।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया चार दिवसीय दौरे पर ग्वालियर गए थे। यहां उन्होंने शंकरपुर क्षेत्र में बन रहे क्रिकेट स्टेडियम का जायजा लिया। उन्होंने स्टेडियम की जिम्मेदारी संभाल रहे एमपीसीए (MPCA) और जीडीसीए (GDCA) के ऑफिशियल्स से भी चर्चा की। निरीक्षण के दौरान सिंधिया खुद को रोक नहीं पाए और बल्ला थाम लिया। इसके बाद मंत्री तुलसी सिलावट और भाजपा जिला अध्यक्ष की गेंद पर चौक्के छक्के लगाने, उनका ये जोश देख बाकी नेता भी वॉर्मअप करने लगे और उनके साथ दौड़ने लगे। इसके बाद सिंधिया ने दौड़ लगाना शुरू की तो साथ में समर्थक भी पीछे दौड़ पड़े। इसी दौरान सिंधिया से आगे निकलने की होड़ में एक नेताजी गिर गए। महलगांव निवासी नेता संजय शर्मा ने सिंधिया से आगे निकलने की कोशिश की, उसी चक्कर में वे गिर गए। हालांकि वे फिर खड़े हुए और पूरी दौड़ का आनंद लिया।

Latest Videos

पिता का सपना होगा सकार 
सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बने, ये उनके पिता स्व. माधवराव सिंधिया का सपना था, जिसकी कल्पना पिताजी ने की थी, आज वो सपना साकार होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मानकों के हिसाब से सबकुछ बनाया जा रहा है। स्टेडियम लगभग बनकर तैयार है। पवेलियन और गैलरी का आधा काम भी लगभग बनकर तैयार है। 2023 तक स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएगा। बता दें कि सिंधिया क्रिकेट के शौकीन हैं। उनके पिता माधवराव सिंधिया भी क्रिकेट प्रेमी थे। माधवराव बीसीसीआई के अध्यक्ष का पद भी संभाल चुके हैं और ज्योतिरादित्य भी दो बार मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोशिएसन के अध्यक्ष रह चुके हैं।

इधर, सोशल मीडिया पर दौड़ में गिरने पर चुटकी ली जा रही है....
ट्विटर पर सिंधिया के दौड़ने वाले वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है और लोग चुटकी ले रहे हैं। एक ट्विटर यूजर्स ने लिखा- ‘BJP के इन नेताजी को कौन समझाए, ज्योतिरादित्य सिंधिया से आगे निकलोगे तो धम्म से गिरोगे। यकीन ना हो तो पूछ लो कांग्रेस से। बिना महाराज के सरकार 15 महीने में ही धम्म से गिर गई।’ एक अन्य ने लिखा- ‘यही राजनीति है , जिनके साथ आप राजनीति में साथ हैं, अगर वो रास्ते में गिर जाए तो आप उन्हें नजर अंदाज करके आगे बढ़ जाइए।’एक यूजर्स ने लिखा- ‘कोई नहीं उठाता यहां गिरने वाले को, सियासत है, रौंदकर निकल जाता है कारवां।’

शिखर जमीन पर..महाराजा ने जब लगाया झाड़ू, देखिए सिंधिया ने पहली बार पब्लिक प्लेस में इस तरह की सफाई..

PM Modi Bhopal Visit: मोदी के स्वागत में सिंधिया ने बजाई ढोलक, मंत्री-विधायकों का भी दिखा गजब अंदाज

Share this article
click me!

Latest Videos

इजराइल का कुछ नहीं उखाड़ पा रहे Iran के घातक हथियार, वजह है सिर्फ एक
Israel Lebanon War के बीच Iran ने बरसाई सैकड़ों मिसाइलें, नेतन्याहू ने कर दिया बड़ा ऐलान
मुजफ्फरपुर में पानी के बीच एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर क्रैश, देखें हादसे के बाद का पहला वीडियो
Congress LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा के चरखी दादरी में जनता को संबोधित किया
ईरान के किस नेता को अब मौत की नींद सुलाने जा रहा इजराइल, ये है वो नाम