रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का री-डेवलपमेंट करने वाले बंसल ग्रुप पर IT रेड, हॉस्पिटल-मीडिया भी चलाता है

 मध्य प्रदेश के जाने-माने बंसल ग्रुप के 40 ठिकानों पर इनकम टैक्स ने छापा मारा है। यह कार्रवाई शुक्रवार तड़के शुरू हुई। इनकम टैक्स की कई टीमों ने एक साथ भोपाल, इंदौर और मंडीदीप में छापेमारी की। छोपमारी के लिए इनकम टैक्स की टीमें रिंग सेरेमनी के स्टीकर लगी गाड़ियों से पहुंची थीं। 

Amitabh Budholiya | Published : Nov 18, 2022 3:44 AM IST / Updated: Nov 18 2022, 10:29 AM IST

भोपाल. मध्य प्रदेश के जाने-माने बंसल ग्रुप के 40 ठिकानों पर इनकम टैक्स ने छापा मारा है। यह कार्रवाई शुक्रवार तड़के शुरू हुई। इनकम टैक्स की कई टीमों ने एक साथ भोपाल, इंदौर और मंडीदीप में छापेमारी की। छोपमारी के लिए इनकम टैक्स की टीमें रिंग सेरेमनी के स्टीकर लगी गाड़ियों से पहुंची थीं। ये सभी गाड़ियां इंदौर के नंबर की है।

बता दें कि भोपाल में इसी बंसल ग्रुप ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन(पहले हबीबगंज कहलाता था) का रिडेवलमपेंट का काम किया है। इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। यह देश के गिने-चुने रेलवे स्टेशनों में एक है। बंसल ग्रुप अस्पताल, रियल स्टेट, एजुकेशन और मीडिया सहित कई सेक्टर में तेजी से फैल रहा है। बंसल ग्रुप के मालिक अनिल बंसल और सुनील बंसल हैं। कुछ साल पहले इसी ग्रुप ने आयुष्मान अस्पताल को टेकओवर किया था, जिसे अब बंसल हॉस्पिटल के नाम से जाना जाता है। सूत्रों के अनुसार इससे जुड़े दो डॉक्टरों के ठिकानों पर भी टीम ने रेड की है।

Latest Videos


बंसल ग्रुप के खिलाफ आयकर विभाग द्वारा पहले भी छापामार कार्रवाई की जा चुकी है।  कंपनी एजुकेशन, रियल एस्टेट, हॉस्पिटैलिटी सहित अन्य सेक्टर में एक्टिव है। बंसल ग्रुप के पास कई टोल प्लाजा के ठेके भी हैं। पिछले दिनों कोलार भोपाल के 15 किलोमीटर नई रोड बनाने का 222 करोड़ का ठेका भी इसी बंसल ग्रुप को मिला था।

आईटी की टीम ने बंसल ग्रुप के मंडीदीप स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के सेकेंड फ्लोर को भी सील किया है। यहां 2 गाड़ियों से टीम पहुंची थी। यहां पहुंचते ही टीम ने अकाउंट विभाग में डॉक्टयूमेंट्स की की जांच-पड़ताल करना शुरू कर दी थी।

उधर, महू(इंदौर के नजदीक) स्थित ग्रुप के सुशीला देवी बंसल कॉलेज ऑफ इंस्टिट्यूट में भी करीब 10 अधिकारियों की टीम 2 गाड़ियों से पहुंची। यहां भी अकाउंट सेक्शन में जाकर कार्रवाई की गई। 

जिन गाड़ियों में इनकम टैक्स की टीम छापे मारने पहुंची, उन पर रिंग सेरेमनी के स्टीकर चिपके हुए थे। इन पर रश्मि संग अरविंद लिखा हुआ था। प्रदेशभर में विभिन्न शहरों में चल रही छापेमार कार्रवाई में करीब 120 गाड़ियां इस्तेमाल किए जाने की खबर है।

यह भी पढ़ें
काम की खबर: AIIMS ओपीडी में रजिस्ट्रेशन के लिए आयुष्मान भारत अकाउंट को प्रॉयोरिटी देगा
हार्डकोर Twitter 2.0 से भूचाल, Blue tick की री-लॉन्चिंग से पहले एम्लॉयज के गुस्से से डरे मस्क ने बंद किए ऑफिस

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?