CM शिवराज ने उज्जैन में महाशिवरात्रि को लेकर किया बड़ा ऐलान, PM मोदी की तुलना विवेकानंद से कर दी!

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) शुक्रवार को उज्जैन (Ujjain) पहुंचे। उन्होंने यहां त्रिवेणी संग्रहालय के पास बड़े रुद्रसागर में गोवेर्धन पूजा (Govardhan Puja) की और उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक हैं महाकाल (Mahakal), जहां के पूरे प्रांगण में प्राचीन संस्कृति को उकेरने का काम हो रहा है। उन्होंने महाशिवरात्रि (Mahashivratri) को लेकर भी बड़ा ऐलान किया है।

उज्जैन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने उज्जैन (Ujjain) के त्रिवेणी संग्रहालय के पास स्थित बड़े रुद्रसागर में विधि-विधान से गोवर्धन पूजा कर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और मंगल के लिए प्रार्थना की और रूद्राक्ष का पौधा रोपा। उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) भी मौजूद रहे। शिवराज का कहना था कि द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक हैं महाकाल (Mahakal), यहां के पूरे प्रांगण में प्राचीन संस्कृति को उकेरने का काम हो रहा है। बहुत जल्दी हम काम पूरा करेंगे। कुछ नए और काम भी होंगे और बाबा महाकाल की नगरी अद्भुत होगी, जिसे पूरी दुनिया देखेगी। भारत सम्पन्न और समृद्ध होगा। 21वीं सदी भारत की होगी, दुनिया देखेगी। ये बात एक नरेंद्र (स्वामी विवेकानंद) ने कही थी और दूसरे नरेंद्र मोदी पूरा कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री का कहना था कि हमारा लक्ष्य करीब 5,250 करोड़ रुपए के निवेश से आगर-सरजापुर-नीमच सौर ऊर्जा परियोजना स्थापित करना है। शिवराज ने कहा कि केदारनाथ मंदिर की यात्रा के साथ पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने 'सनातन धर्म' की परंपराओं को फिर से स्थापित करने के लिए 'महायज्ञ' किया है। उन्होंने कहा कि पौधरोपण से बेहतर धरा को बचाने और मानव सेवा का कोई और कार्य नहीं है। हम सब पौधरोपण कर अपनी धरती और मानव जीवन को समृद्ध बनाएं। उन्होंने श्रीमहाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) परिसर के सौंदर्यीकरण और आसपास चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की और परिसर का भ्रमण कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

Latest Videos

कृष्ण ने 5500 साल पहले मंत्र दिया था: शिवराज
शिवराज ने कहा- मैं गोवर्धन (Govardhan Puja) के मौके पर श्रीकृष्ण कन्हैया को भी प्रणाम करता हूं, कृष्ण ने 5500 साल पहले मंत्र दिया था पर्यावरण को बचाने का, पेड़ लगाने का और पेड़ कटने से बचने का। दुनिया धरती की सतह का तापमान बढ़ने से परेशान हो रही है। हमको धरती को बचाने के अभियान में जुटना होगा। मैं रोज एक पेड़ लगाता हूं। इसी कोशिश में अंकुर अभियान शुरू किया, जो धरती को बचाने का पवित्र अभियान है।

सीएम ने ये भी कहा....

ये भी पढ़ें:

CM Shivraj ने मनाई अनूठी Diwali, काश सभी ऐसे ही करें सेलिब्रेट..फिर पत्नी के साथ देहरी पर बनाई खास रंगोली 

MP Foundation day: सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान, 12वीं पास को 1 से 50 लाख का लोन देगी प्रदेश सरकार

चुनावी फुर्सत मिली तो ये क्या करने लगे CM Shivraj हाथों का हुनर देख लोगो बोले-गजब मामा..किया बड़ा ऐलान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News