किस्मत हो तो ऐसी: एक मिनट में मजदूर बन गया लखपति, जहां बहाता था पसीना..वहीं मिला ऐसा खजाना!

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के एक मजदूरी की जिंदगी में, जो रातोरांत अमीर बन गया है। जिसे कभी दिनभर दिहाड़ी करने के बाद 300 रुपए मिलते थे, लेकिन अब वो लखपति बन गया है। क्योंकि उसे खदान से एक कीमती हीरा जो मिला है। जिसकी कीमत करीब 15 लाख है।

पन्ना (मध्य प्रदेश). कहते हैं कि कब किसकी किस्मत बदल जाए यह कोई कह नहीं सकता है। ऐसा ही कुछ हुआ है मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के एक मजदूरी की जिंदगी में, जो रातोरांत अमीर बन गया है। जिसे कभी दिनभर दिहाड़ी करने के बाद 300 रुपए मिलते थे, लेकिन अब वो लखपति बन गया है। क्योंकि उसे खदान से एक कीमती हीरा जो मिला है। जिसकी कीमत करीब 15 लाख के आसपास बताई जा रही है।

जिस खदान में बहाते थे पसीना..उसी ने बनाया लखपति
दरअसल, अचानक से लखपति बनने वाले यह मजदूर 33 साल के मजदूर श्मशेर खान हैं। जो कि पन्ना के आगरा मुहल्ले के रहने वाले हैं। कल तक वो जिस हीरापुर टपरियन हीरा खदान की खुदाई करते थे, अब उसी खदान में उनको 6.66 कैरेट का हीरा मिला है। इस हीरे की कीमत 12 से 15 लाख बताई जा रही है।

Latest Videos

मजदूर के परिवार में जश्न का माहौल
हीरा मिलते ही मजदूर शमशेर खान के घर जश्न का माहौल है। बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। वहीं शमशेर ने मिले अपने हीरे को 
 बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जमा करा दिया है।  कलेक्ट्रेट के कर्मचारी पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि कुछ दिनों बाद नीलामी में इस हीरे को रखा जाएगा। नीलामी में हीरा बिकने पर रॉयल्टी काटने के जो राशि बचेगी वह मजदूर को दी जाएगी।

हीरा मिलने के बाद मजदूर ने कही दिल छू लेने वाली बात
वहीं मजदूर शमशेर ने कहा कि हीसे से मिलने वाले रुपयों का इस्तेमाल अपने बच्चों को बेहतर जीवन और शिक्षा देने के लिए करेंगे। साथ ही अपना कच्चे घर को पक्का बनाएंगे। बता दें कि मजदूर को हीरे से मिलने वाला पैसा कब मिलेगा यह तारीख फिक्स नहीं है। पूरा परिवार नीलामी वाले दिन का इंतजार कर रहा है।

एमपी अजब है : वैक्सीनेशन धीमा पड़ा को आबकारी विभाग ने अपनाया अनोखा तरीका, दोनों डोज लगवाने पर ही मिलेगी शराब

Diwali 2021: यहां 156 साल पुराना मां लक्ष्मी का मंदिर, दिवाली पर पूरी होती मनोकामना..कुवांरों की हो जाती शादी

यहां आसमान से बरसीं मछलियां, यह अनोखा सीन देख लोग हैरान, इलाके में मचा हड़कंप

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts