भीख मांगने के लिए इस कपल ने खरीदी 90 हजार रुपए की मोपेड, रोज की कमाई है इतनी

Published : May 25, 2022, 04:16 PM IST
भीख मांगने के लिए इस कपल ने खरीदी 90 हजार रुपए की मोपेड, रोज की कमाई है इतनी

सार

एक शख्स रोज भीख मांगने के लिए मोपेड से जाता है। उसके साथ उसकी पत्नी भी पीछे बैठती है। पहले वे ट्राइसाइकिल से जाकर भीख मांगते, मगर उससे मेहनत ज्यादा लगती। तब पत्नी की सलाह पर शख्स ने 90 हजार रुपए कैश देकर मोपेड खरीदी।

नई दिल्ली। लोग काम पर जाने के लिए बाइक खरीदते हैं, मगर इस शख्स ने भीख मांगने के लिए मोपेड बाइक खरीदी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह हैरान करने वाला मामला मध्य प्रदेश के अमरवाड़ा का है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोग कह रहे हैं कि ऐसे समय में जब महंगाई बढ़ रही है और पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं, तब इस शख्स का भीख मांगने जाने के लिए मोपेड खरीदना, तारीफ के काबिल है।   

भिखारी का नाम हे संतोष और यह दिव्यांग है। वह घूम-घूमकर शहर में भीख मांगता है। चलने-फिरने में असमर्थ संतोष को उनकी पत्नी उन्हें ट्राइसाइकिल पर बिठाकर यहां-वहां भटकती रहती थीं। मगर अब उन्होंने मोपेड खरीदी है। बताया जा रहा है कि इस गर्मी में ट्राइसाइकिल चलाने की वजह से उनकी पत्नी बीमार पड़ गई। इलाज में काफी पैसा खर्च करना पड़ा। पत्नी बोली- अब मेहनत नहीं होती। भीख मांगनी है तो मोपेड खरीद लो। संतोष को यह बात जंच गई। 

 

 

पत्नी बीमार पड़ी और काफी पैसे खर्च हो गए 

पत्नी की सलाह के बाद संतोष ने अपनी भीख में मिले पैसों की जमा-पूंजी खंगालनी शुरू की। मोपेड खरीदने के लिए पैसे काफी थे और तब उन्होंने कैश में मोपेड खरीद ली। अब दोनों पति-पत्नी रोज सुबह भीख मांगने मोपेड से निकल पड़ते हैं और पूरे शहर में कई जगह थोड़ी-थोड़ी देर बैठते हैं। इसके बाद शाम को वापस घर। संतोष के मुताबिक, दोनों पति-पत्नी रोज मिलकर करीब चार सौ रुपए कमा लेते हैं। 

यूजर्स के अलग-अलग रिएक्शन, किसी ने तारीफ की तो किसी ने कसा तंज

वहीं, सोशल मीडिया पर लोग दिलचस्प कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा, ऐसे में समय में जब मध्यम वर्गीय नागरिक महंगाई और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों की वजह से अपना तथा परिवार का खर्च बमुश्किल निकाल रहा है, तब यह भिखारी मोपेड खरीद रहा है। वहीं, कुछ लोगों ने इस शख्स की तारीफ करते हुए लिखा है कि इसे अपनी पत्नी की सेहत का कितना ख्याल है। उसकी परेशानी इससे देखी नहीं गई और ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़े, इसके लिए मोपेड खरीद ली। 

हटके में खबरें और भी हैं..

बेटे के अंतिम संस्कार में गई महिला को एक लड़के से हुआ प्यार, बाद में कर ली शादी, दोनों की उम्र आपको चौंका देगी 

यह लड़की रोज पीती है कुत्ते का यूरीन, बोली- होते हैं कई फायदे

Amazon बेच रहा 26 हजार की बॉल्टी और 10 हजार के मग, यूजर ने पूछा- इसका क्या करें

नाले में गिरे बेटे को बचाने महिला ने लगा दी जान की बाजी, कहा- यह जीवन का सबसे भयानक दिन था

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं