PM Modi ने किया एशिया के सबसे बड़े CNG प्लांट का उद्घाटन, जानिए कैसे फिर इतिहास रचने जा रहा इंदौर

क्लीन सिटी के नाम से पूरी दुनिया में पहचान बनाने वाले और साफ-सफाई में लगातार 5 बार खिताब जीत चुके इंदौर शहर में आज एशिया का सबसे बड़े बायो सीएनजी प्लांट का शुभारंभ हुआ। इस प्लांट का प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल लाकार्पण किया।

इंदौर. क्लीन सिटी के नाम से पूरी दुनिया में पहचान वाले और साफ-सफाई में 5 बार खिताब जीत चुके इंदौर शहर में आज एशिया का सबसे बड़ा बायो सीएनजी प्लांट का शुभारंभ हो गया। इस प्लांट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वर्चुअल लाकार्पण किया। इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) सहित प्रदेश के तमाम नेता मौजूद रहे। बता दें कि इंदौर में आज से 8 साल पहले जिस जगह पर कचरे का पहाड़ लगता था, अब वहां पर कचरा प्रोसेसिंग इंडस्ट्री लग चुकी है।

पीएम ने कहा-इस प्लांट से हमारी धरती का कायाकल्प होगा
 गोबर धन प्लांट का  उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने कहा अब बेसराहा मवेशियों से होने वाली परेशानी भी इस तरह के गोबर धन प्लांट से कम हो जाएगी। इस प्लांट से सीएनजी के साथ ही 100 टन जैविक खाद भी रोज निकलेगी। पीएम ने कहा-सीएनजी से प्रदूषण कम होगा। सभी को जीवन जीने में सुविधा बढ़ेगी। हमारी धरती मां को भी नया जीवन मिलेगा। हमारी धरती का कायाकल्प होगा।

Latest Videos

बेसहारा पशुओं की इससे होगी दिक्कत खत्म
प्रधानमंत्री ने कहा-अब तो शहरों में ही नहीं, देश के गांवों में भी हजारों की संख्या में गोबरधन बायो गैस प्लांट लगाए जा रहे हैं। इनसे हमारे पशुपालकों को गोबर से भी अतिरिक्त आय मिलनी शुरु हुई है। गांव-देहात में किसानों को बेसहारा पशुओं से जो दिक्कत होती है, वो दिक्कत भी इसके कारण कम हो जाएगी। 

यह भी पढ़िए-तस्वीरें में देखिए इंदौर में एशिया का सबसे बड़ा बायो प्लांट, PM Modi करेंगे उद्घाटन, कचरे से करोड़ों की कमाई

पीएम मोदी ने कहा-इंदौर कचरे से कमाल कर दिया
पीएम ने इंदौरवासियों की तारीफ करते हुए कहा-हाल ही में वाटर प्लस होने की उपलब्धि हासिल की है। यह शहर और यहां के कर्मठ लोग दूसरों  राज्यों और शहरों के लिए प्रेरणा देने वाला है। भारत के ज्यादा से ज्यादा शहर वाटर प्लस बने। ऐसी मेरी आशा है। आज भारत स्वच्छ भारत अभियान पर जोर दे रहा है। पेट्रोलियम के लिए हमें दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता है। लेकिन अब हम बायो फ्यूल की तरफ बढ़ रहे हैं। इंदौर के जागरूक लोगों और यहां के टीम ने कूढ़े से किसा कमाल किया है यह देखा जा सकता है। यहां के लोगों की मेहनत और लगन स्वच्छ भारत को आगे ले जा रही है।  

पीएम ने बताए चुनौती से निपटने को दो तरीके
प्रधानमंत्री ने कहा- अब हमारा फोकस घर, गली और शहरों से निकले कचरे तथा कूड़े के पहाड़ से मुक्त करना है। इस दिशा में इंदौर ने अनेक अभिनव प्रयास किये हैं, जो देश को दिशा दिखायेगा। इंदौर में स्थापित यह सीएनजी प्लांट उसी स्थान पर है, जहां कभी कचरे के पहाड़ थे, इससे वायु प्रदूषण के साथ संक्रमण का खतरा था, इंदौर वासी परेशान रहते थे। अब यहां ऐसा प्लांट स्थापित है जो इंदौर की हवा शुद्ध करने के साथ ही ऊर्जा भी देगा। किसी भी चुनौती से निपटने का दो तरीका है, या तो तत्कालीन समाधान निकाल लें या ऐसा स्थायी समाधान निकालें, जिससे सभी का लाभ हो। हमने पिछले 7 वर्षों में समस्याओं के स्थायी समाधान पर जोर दिया है। 

यह भी पढ़िए-सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा: PM मोदी से मिलकर भावुक हुए अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक सिख और हिंदू; PICS

मोदी ने कहा-इंदौरवासी जब काशी जायेंगे, तो उन्हें गर्व होगा
पीएम ने कहा- मुझे अत्यंत खुशी है कि मेरे संसदीय क्षेत्र वाराणसी में देवी अहिल्याबाई जी की प्रतिमा स्थापित की गई है। इंदौरवासी जब काशी जायेंगे, तो उन्हें गर्व और आनंद की अनुभूति होगी। इंदौर का नाम आते ही परम श्रद्धेय देवी अहिल्याबाई जी, महेश्वर और उनके सेवा भाव का स्मरण होता है। समय के साथ इंदौर बदला, लेकिन अहिल्या बाई जी की प्रेरणा खोने नहीं दी, अब उसकी पहचान देवी अहिल्याबाई के साथ स्वच्छता के लिए भी हो रही है।

पीएम ने कहा-मैं सफाईकर्मियों के पैर धोए थे...
प्रधानमंत्री मोदी ने सफाईकर्मियों की तारीफ करते हुए कहा-आज में इंदौर के साथ ही देशभर के लाखों सफाईकर्मियों को दिल से प्रणाम करता हूं। पीएम ने कहा-आप बहुत मेहनती हैं, सर्दी हो, गर्मी हो या फिर कड़ाके की ठंड ही क्यों ना हो। लेकिन आपके कदम नहीं रुकते। ताकि अपना शहर साफ बना रहे। कोरोना के इस मुश्किल वक्त में भी आपने पत नहीं कितने लोगों का जीवन बचाया। पीएम ने कहा-मुझे याद है प्रयागराज में कुंभ के दौरान मैंने सफाईकर्मियों के पैर धोकर उनकी कर्मठता को प्रणाम किया था। क्योंकि अभी तक कुंभों की चर्चा यहां आने वाले साधु-संतों के कारण होती थी। लेकिन पहली बार  ऐसा हुआ जब सीएम योगी के राज में कुंभ लगा और यहां की सफाई देखने लायक  थी। जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में रही।

यह भी पढ़ें-'मेरे खून में सिखी मेरे खून में सेवा है', जब अपने आवास पर सिख नेताओं से मिले PM Modi

इस प्लांट की गैस से 400 बसें चलेंगी
बता दें कि इंदौर में बना एशिया के सबसे बड़ा बायो प्लांट अब नई कहानी लिखेगा। जिसे यहां के निगम प्रशासन और सरकार ने 150 करोड़ की लागत से बनाया है। जो गीले कचरे से 550 टन बायो सीएनजी रोज बनेगी। वहीं 17 हजार 500 किलो बायो और 100 मीट्रिक टन कंपोस्ट खाद हर भी तैयार होगी। इतना ही नहीं  इस प्लांट से जो गैस बनेगी उससे 400 से अधिक बसें चलाई जाएंगी, वहीं शहरवासियों को भी सीएनजी गैस की सप्लाई की जाएगी।

इस प्लांट से इंदौर विश्व के टॉप शहरों में पहुंचा
इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह का कहना है यह मेरे लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है कि उन्होने ही इस प्लांट का शिलान्यास कराया था। जो एशिया का सबसे बड़ा प्लांट बन गया है। जिसका लोकार्पण भी उनके सामने और प्रधानमंत्री करने जा रहे हैं। उनका कहना है क प्लांट लगने से इंदौर विश्व के टॉप शहरों में आ जाएगा। वहीं इंदौर से बीजेपी सांसद शंकर लालवानी ने कहना है कि इंदौर शहर के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। उनका कहना है की स्वच्छता में नंबर बनाने के बाद वेस्ट टू वेल्थ यानी कचरा से कमाई करने वाल इंदौर एक नई उपलब्धि हासिल करने वाला पहला शहर बन गया है। 

यह भी पढ़ें-Punjab Election: सिख संगठनों के नेताओं से मिले PM Narendra Modi, खाने के लिए खुद दिया प्लेट, देखें तस्वीरें

कचरे से होगी इंदौर को करोड़ों की कमाई
एशिया के सबसे बड़ा बायो सीएनजी प्लांट नगर निगम इंदौर की इनकम तो बढ़ाएगा ही, इसके अलावा  शहर की यातायात परिवहन सुविधा में भी सुधार होगा।  इससे शहर की हवा को प्रदूषण से बचाया जा सकेगा। इस प्लांट से नगर निगम कार्बन क्रेडिट कर करीब 8 करोड़ की इनकम हासिल करेगा। कचरे से इंदौर शहर अब पूरे 16 करोड़ हर साल कमाएगा। 


 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?