जानिए ठाणे-दिवा को जोड़ने वाली नई रेलवे लाइन की खासियत, कब मिली मंजूरी, क्या है प्रोजेक्ट,PM आज करेंगे शुभारंभ

ये लाइन मुंबई में उपनगरीय रेलगाड़ियों के यातायात के साथ लंबी दूरी की ट्रेनों के ट्रैफिक में रुकावट को काफी हद तक दूर कर देंगी। इससे शहर में 36 नई उपनगरीय ट्रेनें भी चलाई जा सकेंगी।

Asianet News Hindi | Published : Feb 18, 2022 3:12 AM IST / Updated: Feb 18 2022, 09:04 AM IST

मुंबई :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज शाम 4:30 बजे महाराष्ट्र के ठाणे (Thane) और दिवा को जोड़ने वाली दो अतिरिक्त रेलवे लाइन का शुभारंभ करेंगे। पीएम वर्चुअली उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस लाइन के शुरू हो जाने से लाखों लोगों को सहूलियत होगी। इस मौके पर पीएम मुंबई रेलवे की दो उपनगरीय ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद उनका संबोधन भी होगा। आइए आपको बताते हैं इस नई लाइन के लोगों को कितना फायदा पहुंचेगा और क्या है इसकी खासियत..

नई सब-अर्बन ट्रेन दौड़ सकेंगी
ठाणे और दिवा को जोड़ने वाली दो अतिरिक्त रेलवे लाइनें की लागत करीब 620 करोड़ रुपए है। इसमें 1.4 किलोमीटर लंबा रेल फ्लाईओवर, ती प्रमुख पुल, 21 छोटे पुल हैं। ये लाइनें मुंबई (Mumbai) में उपनगरीय रेलगाड़ियों के यातायात के साथ लंबी दूरी की ट्रेनों के ट्रैफिक में रुकावट को काफी हद तक दूर कर देंगी। इससे शहर में 36 नई उपनगरीय ट्रेनें भी चलाई जा सकेंगी। 

Latest Videos

नई ट्रेन शुरू होंगी
जैसे ही नई ट्रेन सेवाएं शुरू की जाएंगी, सेंट्रल रेलवे मेनलाइन पर 44 एसी लोकल ट्रेन सेवाएं संचालित की जाएंगी। सेंट्रल रेलवे मेनलाइन पर ट्रेन सेवाओं को बढ़ाने के लिए, सीएसएमटी और पनवेल रेलवे स्टेशनों के बीच संचालित हार्बर रेलवे से एक एसी ट्रेन वापस ले ली जाएगी। मौजूदा 32 एसी लोकल ट्रेन सेवाओं से 16 एसी ट्रेन सेवाएं संचालित की जाएंगी।

इसे भी पढ़ें-Budget 2022 : बजट में केन-बेतवा लिंक परियोजना को रफ्तार, जानिए कैसे बदल जाएगी बुंदेलखंड की तस्वीर

क्यों पड़ी इस नई लाइन की जरुरत

दरअसल, कल्याण मध्य रेलवे का मुख्य जंक्शन है। देश के उत्तर और दक्षिणी भाग से आने वाला यातायात कल्याण में मिल हो जाता है और CSMT यानी छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल की ओर चला जाता है। कल्याण और सीएसटीएम के बीच चार पटरियों में से दो ट्रैक धीमी लोकल ट्रेनों के लिए और दो ट्रैक फास्ट लोकल, मेल एक्सप्रेस और मालगाड़ियों के लिए इस्तेमाल किए गए थे। उपनगरीय और लंबी दूरी की ट्रेनों को अलग करने के लिए दो अतिरिक्त पटरियों की योजना बनाई गई थी। जिससे यहां का ट्रैफिक कम हो सके और काफी सहूलियतें मिल सके।

इसे भी पढ़ें-अगले 2 दिन तक PM Modi इन तीन राज्यों का करेंगे दौरा, Punjab को 42750 cr. के प्रोजेक्ट्स की सौगात

योजना के बारें में जानिए

रेल राज्यमंत्री रावसाहेब दानवे बताया कि 36 नई लोकल ट्रेनों की सेवाओं से 2.7 मिलियन यात्रियों को लाभ होगा। परियोजना की घोषणा 2008 में की गई थी और अब इसे 620 करोड़ रुपए खर्च करके पूरा किया गया है। दानवे ने बताया कि मोदी सरकार ने 2015 और 2021 के बीच महाराष्ट्र में लागू होने वाली रेलवे परियोजनाओं के लिए 11000 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं, जबकि 2009 और 2014 के बीच पूर्ववर्ती यूपीए सरकार ने सिर्फ 1100 करोड़ रुपए आवंटित किए थे।

कब मिली थी योजना को मंजूरी
ठाणे और दिवा के बीच पांचवीं और छठी रेलवे लाइन परियोजना मुंबई शहरी परिवहन परियोजना (एमयूटीपी 2 बी) का एक हिस्सा है, जिसे 2008 में मंजूरी मिली थी। मुंबई रेल विकास निगम (MRVC) जिसने परियोजना का निर्माण किया था। 8 फरवरी को 72 घंटे के ब्लॉक के बाद रेलवे लाइन का कमीशनिंग कार्य पूरा किया गया।

इसे भी पढ़ें-कानपुर मेट्रो को PM Modi ने दिखाई हरी झंडी, 'बीना-पनकी पाइपलाइन परियोजना' की भी दी सौगात

इसे भी पढ़ें-मेट्रो से लैस होने वाला यूपी का पांचवां शहर बनेगा कानपुर, PM Modi देंगे मेट्रो रेल सेवा की सौगात

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
दंतेवाड़ा में 28 नक्सलियों का एनकाउंटर, मुख्यमंत्री ने कहा- ये डबल इंजन सरकार का कमाल
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर