कौन है यूसुफ लकड़ावाला जिससे पैसे लेने का सांसद नवनीत राणा पर लगा आरोप, जानिए क्या है अंडरवर्ल्ड कनेक्शन

इससे पहले सामना के जरिए भी बीजेपी नेताओं पर जमकर हमला बोला गया है। सामना के संपादकीय में किरीट सोमैया को बीजेपी का नचनिया बताया गया है। इसमें लिखा है कि बीजेपी की धमनियों में अब सच्चाई, हिंदुत्व का खून नहीं बल्कि टोमैटो सॉस है। 

मुंबई : महाराष्ट्र (Maharashtra) में जारी हनुमान चालीसा विवाद में अब डी-कंपनी यानी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) कनेक्शन का दावा सामने आया है। शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) पर अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन का आरोप लगाया है। राउत ने एक ट्वीट कर दावा किया है कि महाराष्ट्र का माहौल खराब करने के पीछे अंडरवर्ल्ड की साजिश है। उन्होंने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला बताया है और जांच की मांग की है।

नवनीत राणा का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन-राउत
राउत ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मैंने कल एक चुनावी हलफनामा पेश कर नवनीत राणा के अंडरवर्ल्ड कनेक्शन को सामने रखा है। 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने जिस यूसुफ लकड़ावाला की गिरफ्तारी हुई, उससे नवनीत राणा ने 80 लाख रुपए लिए थे। लकड़ावाला 'डी' गैंग का फाइनेंसर था और उसकी गिरफ्तारी के बाद ईडी ने उसके साथ लेन-देन करने वालों से पूछताछ की थी। मेरा सवाल ईडी और EOW से है कि आखिर वो क्या वजह है कि नवनीत राणा से पूछताछ नहीं हुई?

Latest Videos

महाराष्ट्र में दहशत फैलाना का प्लान
शिवसेना सांसद का आरोप है कि महाराष्ट्र का माहौल खराब करने की बड़ी साजिश चल रही है। इसके पीछे अंडरवर्ल्ड के मंसूबे काम कर रहे हैं। अंडरवर्ल्ड की तरफ से यहां दहशत फैलाने बड़ा पैसा लगाया गया है। संजय राउत ने कहा कि अभी उनकी तरफ से और भी खुलासे किए जाएंगे।

कौन है यूसुफ लकड़ावाला
यूसुफ लकड़ावाला पेशे से एक मुंबई बेस्ड बिल्डर था। वर्तन निदेशालय ने उसे एक लैंड ग्रैबिंग मामले में गिरफ्तार किया था। लकड़ावाला की मौत पिछले साल कैंसर से हो गई थी। 76 साल की उम्र में इलाज के दौरान जेजे अस्पताल में उसकी मौत हुई थी। प्रवर्तन निदेशालय ने तब लकड़ावाला से खंडाला स्थित एक जमीन मामले में हुई मनी लॉन्ड्रिंग में पूछताछ भी की थी। यूसुफ लकड़ावाला फिल्मों में फाइनेंस भी करता था।

क्या है पूरा मामला
बता दें कि शनिवार को अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया था। इसके कुछ ही घंटों बाद उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया। उस दिन बड़ी संख्या में शिवसैनिक राणा दंपति के घर के बाहर जुट गए और हंगामा करने लगे। जिसके बाद शाम होते-होते पति-पत्नी को अरेस्ट कर लिया गया। उसके बाद से ही राज्य की सियासत में लगातार बयानबाजी का दौर जारी है।

इसे भी पढ़ें-सामना ने लिखा- 'नचनिया है किरीट सोमैया, भाजपा की धमनियों में हिंदुत्व का खून नहीं बल्कि टोमैटो सॉस है'

इसे भी पढ़ें-महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा विवाद : सांसद नवनीत राणा को अभी जेल में ही रहना पड़ेगा, अब इस दिन होगी सुनवाई

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ नगरी के इस झरने का सच कर देगा आपको हैरान #Shorts #Mahakumbh2025
नए साल पर पूरी रात होंगे खाटू श्याम के दर्शन, जानें क्या है खास #Shorts
भारत आएगा 26/11 हमले में शामिल तहव्वुर राणा, अमेरिकी कोर्ट ने दे दी हरी झंडी । Tahawwur Rana
'सॉरी... दुर्भाग्य से भरा रहा पूरा साल' मणिपुर हिंसा के लिए ये क्या बोले सीएम बीरेन सिंह
Lucknow Hotel Murder Case: क्यों मां और 4 बहनों का हत्यारा बन गया भाई? होटल में मिली 5 लाशें