
मुंबई (महाराष्ट्र). मुंबई से सटे ठाणे शहर के भिवंडी इलाके में एक इमारत ढहने की खबर सामने आई है। जिसके मलबे के नीचे करीब 10 लोग फंस गए। जिसमें से एक की मौत हो गई, जबकि 6 को अब तक रेस्क्यू किया गया है। बाकि तीन से तीन चार को अभी निकाला जा रहा है। मौके पर फायर ब्रिगेड, पुलिस, NDRF की टीम मौजूद है। राहत और बचाव कार्य जारी है।
ऐसे इमारत के नीचे दब गए 10 मजदूर
दरअसल, ठाणे नगर के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के अधिकारी ने बताया कि हरिहर कम्पाउंड में बनी इमारत अचानक आज सुबह करीब 10 बजकर 30 मिनट के आसपास ढह गई। उन्होंने बताया कि इस इमारत के नीचे एक गोदाम बना हुआ था। जिसमें करीब 10 मजदूर काम कर रहे थे, इमारत गिरते ही यह मजदूर निकलने की कोशिश करते रहे, लेकिन कामयाब नहीं हो सके।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और NDRF व TDRF की टीम
बता दें कि अभी मौके पर रेस्क्यू टीम मौजूद है, जो लोगों को निकाल रही है। अब तक सुनील कुमार, कल्पना पाटिल, अक्षय केनी, शैलेश तारे और रोशन पगी को मलबे से निकाल लिया गया है। फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों के बाद अब NDRF की टीम और TDRF की टीम भी पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि गोदाम के बाहर ड्यूटी पर तैनात सौरभ त्रिपाठी नाम के गार्ड की इस हादसे में मौत हो गई।
कुछ दिन पहले ही ढही थी 5 मंजिला इमारत
बता दें कि कुछ समय पहले ही रायगढ़ स्थित महाड़ में 5 मंजिला इमारत ढही थी, जिसमें कई लोग मलबे के नीचे दब गए थे। लोग अभी इस हादसे को भूले भी नहीं थे कि अब भिवंडी में एक इमारत के गिरने की खबर सामने आ गई।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।