वायनाड सीट पर राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे के सुरेंद्रन पर 243 मुकदमे दर्ज हैं। चुनावी एफिडेविट में उनके द्वारा इस बात को स्वीकार किया गया है। वहीं राहुल पर 19 केस दर्ज हैं।
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर वायनाड सीट पर इलेक्शन हो चुका है। चुनाव के बाद प्रत्याशियों की किस्मत यहां ईवीएम में कैद हो गई है। यह सीट इस वजह से भी चर्चाओं में है क्योंकि यहां से राहुल गांधी चुनावी मैदान में हैं। राहुल गांधी की जीत को लेकर कांग्रेस ने यहां जमकर मेहनत भी की है। हम आपको इस सीट और उस पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों से जुड़ी हैरान करने वाली बात बताने जा रहे हैं। राहुल गांधी के अलावा इस सीट से 8 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा है। राहुल गांधी समेत कुल 9 प्रत्याशियों ने जो चुनावी एफिडेविट दाखिल किया है उसी से यह खुलासा होने जा रहा है। दरअसल इस सीट से बीजेपी ने के सुरेंद्रन को चुनाव लड़वाया है। के सुरेंद्रन पर कुल 243 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं राहुल गांधी के एफिडेविट के अनुसार उन पर 19 मुकदमें दर्ज हैं। वहीं सीपीआई के एनी राजा पर एक मुकदमा दर्ज है। इसी के साथ पी राधाकृष्णन, आर पी कृष्णनकुट्टी पर एक-एक मुकदमा दर्ज हैं। यहां कुल 4 प्रत्याशी ऐसे भी हैं जिन पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं है।