
कोर्ट ने कहा- 'आपराधिक गिरोह!' लालू परिवार फंसा
लैंड फॉर जॉब केस में लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू परिवार समेत 41 आरोपियों पर आरोप तय कर दिए हैं, जबकि 52 लोगों को बरी किया गया है।कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि लालू यादव और उनका परिवार एक आपराधिक गिरोह की तरह काम कर रहा था, और सरकारी नौकरी को ज़मीन हासिल करने के हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया गया। यह मामला CBI द्वारा दर्ज किया गया है।