ED रेड के बाद सड़क पर उतरी TMC, गृह मंत्रालय के बाहर हंगामा!

Share this Video

ED Raid को लेकर देश की सियासत गरमा गई है। पश्चिम बंगाल में TMC के IT सेल प्रमुख और I-PAC डायरेक्टर प्रतीक जैन के ठिकानों पर हुई ED की कार्रवाई के विरोध में दिल्ली से कोलकाता तक हंगामा मच गया।दिल्ली में गृह मंत्रालय के बाहर TMC सांसदों ने प्रदर्शन किया, नारेबाजी हुई और 8 सांसदों को हिरासत में लिया गया। वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद ED रेड के दौरान प्रतीक जैन के घर और दफ्तर पहुँचीं और प्रधानमंत्री मोदी से गृह मंत्री को “कंट्रोल करने” की अपील की।

Related Video