
9 जनवरी सुबह की बड़ी खबरें: तुर्कमान गेट हिंसा के बाद जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट
9 जनवरी सुबह की बड़ी खबरें: बीते दिनों अवैध अतिक्रमण को लेकर हुए एक्शन के बाद जुमे की नमाज़ को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने पुरानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है। जामा मस्जिद सहित अन्य प्रमुख मस्जिदों के आसपास अर्धसैनिक बलों की कई टुकड़ियाँ तैनात की गई हैं। वहीं, मध्य दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान गुरुवार को भी जारी रहा। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जब तक अतिक्रमण पूरी तरह हट नहीं जाता, तब तक क्षेत्र को सील रखा जाएगा। इस दौरान पूरे इलाके में हालात तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बने रहे। वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी के जामा मस्जिद दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा जारी है।