द्वारका में 37 हजार महिलाओं ने महारास कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। इस नजारे को जिसने भी देखा वह जमकर तरीफे करता नजर आया।
द्वारका में लगभग 5000 साल पुराना नजारा देखने को मिला। यहां श्रीकृष्ण के समय पर निभाए गए अलौकिक संस्कार को एक बार फिर से दोहराया गया और इस नजारे को देखने के बाद लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। यहां 37 हजार महिलाओं ने एक साथ ब्रह्म मुहूर्त में महारास किया। कार्यक्रम में बीजेपी सांसद पूनमबेन मैडम भी मौजूद रहीं।