अभूतपूर्व उपल्बधि हासिल करने की राह पर यह आदिवासी समाज, एक साल के अंदर शिक्षित होगी 90 फीसदी आबादी

केएसएलएम की निदेशक पी एस श्रीकला ने कहा कि परियोजना पूरी होने के साथ ही यह जगह यूनेस्को द्वारा तय मानकों के अनुसार देश का पहला पूर्ण साक्षर आदिवासी प्रखंड बन जाएगा।

Asianet News Hindi | Published : Sep 21, 2019 2:42 PM IST

तिरुवनंतपुरम. केरल की बेहद पिछड़ी जनजातीय बस्ती अत्ताप्पादी जो लंबे समय तक शिशु मृत्यु दर, कुपोषण, गरीबी और पिछड़ेपन जैसी गलत वजहों के कारण चर्चा में रही, वह अब धीरे-धीरे बेहतरी की तरफ बढ़ रही है। पलक्कड़ जिले के पश्चिमी घाट की नीलगिरि पहाड़ियों की तलहटी में स्थित यह बस्ती दुर्लभ उपलब्धि हासिल करने की राह पर है जिसके तहत जल्द ही यह देश का पहला पूर्ण साक्षर आदिवासी खंड बन जाएगा।

27 सितंबर को शुरू होगा तीसरा चरण 
आधिकारिक सूत्रों ने यहां कहा कि हर चीज अगर योजना के मुताबिक चलती है तो यह उपलब्धि एक साल के भीतर हासिल की जा सकती है और इस संबंध में आधिकारिक घोषणा जून 2020 तक किए जाने की उम्मीद है। वंचित समूहों के बीच पूर्ण साक्षरता हासिल करने के लिए कई कार्यक्रमों को लागू कर रहा केरल राज्य साक्षरता मिशन (केएसएलएम) अत्ताप्पादी में 27 सितंबर को अपने साक्षरता कार्यक्रम के तीसरे चरण की शुरुआत करेगा।

Latest Videos

यूनेस्को के मानकों पर उतरेगा खरा 
केएसएलएम की निदेशक पी एस श्रीकला ने कहा कि परियोजना पूरी होने के साथ ही यह जगह यूनेस्को द्वारा तय मानकों के अनुसार देश का पहला पूर्ण साक्षर आदिवासी प्रखंड बन जाएगा। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी के मुताबिक अगर किसी स्थान की 90 प्रतिशत से अधिक आबादी साक्षर है तो उसे पूर्ण साक्षर घोषित किया जा सकता है।

[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है]

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले