टैरिफ विवाद को लेकर जेनेवा में चीन के साथ बातचीत के बाद अमेरिका ने कहा है कि दोनों देशों के बीच व्यापार समझौता हो गया है। हालांकि, अभी तक इस समझौते की पूरी जानकारी साझा नहीं की गई है।

11:51 PM (IST) May 12
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद ब्रह्मोस मिसाइल की निरंतरता और भारत-पाकिस्तान DGMO वार्ता को लेकर जयराम रमेश ने मोदी सरकार पर तंज कसा। जानिए ब्रह्मोस का इतिहास और ताजा घटनाक्रम।
10:10 PM (IST) May 12
दोनों देशों के DGMOs के बीच बातचीत के कुछ ही घंटे बाद पाकिस्तान के ड्रोन सांबा में भारत ने मार गिराया।
10:00 PM (IST) May 12
Stock Market Updates: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव खत्म होने का असर सोमवार 12 मई को शेयर बाजार पर दिखा। BSE सेंसेक्स 2975 और NSE निफ्टी 916 अंक उछलकर बंद हुआ। इस दौरान निवेशकों की दौलत एक झटके में 16 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई।
09:43 PM (IST) May 12
पीएम मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि 'ऑपरेशन सिंदूर' सिर्फ स्थगित हुआ है, खत्म नहीं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से अब सिर्फ आतंकवाद और POK पर ही बात होगी। आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस ही बेहतर दुनिया की गारंटी है।
09:24 PM (IST) May 12
09:09 PM (IST) May 12
PM Modi ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है कि भारत अब कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल बर्दाश्त नहीं करेगा। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम ने कहा, आतंक पर अब भारत अपनी शर्तों पर लड़ेगा।
09:08 PM (IST) May 12
India-Pakistan talk conditions: ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाकिस्तान सीज़फायर के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि आतंक और बातचीत एकसाथ नहीं चल सकते।
08:44 PM (IST) May 12
PM Modi Speech Big Announcement: पीएम मोदी ने पाकिस्तान को आतंकवाद पर जमकर लताड़ा। उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' की जानकारी देते हुए बताया कि कैसे भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को तबाह किया और दुनिया को भारत की ताकत का अहसास कराया।
08:37 PM (IST) May 12
08:23 PM (IST) May 12
Unlucky Rashi of 13 May 2025: 13 मई, मंगलवार का दिन 5 राशि वालों के लिए मुसीबतें बढ़ाने वाला रहेगा। कोई जरूरी काम अटक सकता है जिसके कारण सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ेंगे। ये हैं आज की अनलकी राशियां- वृष, सिंह, धनु, मकर और मीन।
08:08 PM (IST) May 12
08:03 PM (IST) May 12
Lucky Rashi of 13 May 2025: 13 मई, मंगलवार का दिन 4 राशि वालों के लिए काफी ठीक-ठाक रहेगा। इनके जीवन में खुशहाली बनी रहेगी। लव लाइफ से जुड़े मामले भी पहले से काफी ठीक रहेंगे। ये हैं 13 मई की 4 भाग्यशाली राशियां- मेष, कर्क, वृश्चिक और कुंभ।
08:02 PM (IST) May 12
बॉक्स ऑफिस पर आज कमाई का दौर बदल गया गया है। फ़िल्में पहले दिन करोड़ों रुपए छापती हैं और लाइफटाइम सौ, दो सौ और 600 करोड़ रुपए तक कमा रही हैं। जानिए BO पर पहले दिन 1 करोड़ कमाने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म के बारे में...
07:50 PM (IST) May 12
Donald Trump on India-Pakistan ceasefire: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच 'स्थायी' सीजफायर उन्हीं की मध्यस्थता से संभव हो पाया। उन्होंने कहा, "अगर नहीं मानते तो व्यापार बंद कर देता।" जानिए पूरा मामला।
07:25 PM (IST) May 12
भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहा तनाव अब थम चुका है। 12 मई को DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें तीनों सेनाओं के बड़े अधिकारी भी शामिल थे। इस दौरान कुछ डायलॉग और उदाहरण के माध्यम से भारतीय सेना के शौर्य को बताया गया।
07:05 PM (IST) May 12
07:01 PM (IST) May 12
Operation Sindoor: पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाक सैन्य अधिकारियों के बीच पहली बार हॉटलाइन पर बातचीत हुई। भारत ने पाक को सीजफायर उल्लंघनों पर दी चेतावनी, वहीं बाज़ारों में लौटी रौनक। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।
06:53 PM (IST) May 12
Virat Kohli Retirement: विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद हर तरफ चर्चा है। भारतीय सेना के प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी इस बारे में बात हुई, जहां लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने विराट को अपना पसंदीदा क्रिकेटर बताया और एक बात कही।
06:23 PM (IST) May 12
India Pakistan Conflict: भारत ने पाकिस्तान के किराना हिल्स पर हमले की खबरों को खारिज किया है। सोशल मीडिया पर हमले की अफवाहें फैलीं, लेकिन वायुसेना ने स्पष्ट किया कि उन्होंने किराना हिल्स को निशाना नहीं बनाया।
06:00 PM (IST) May 12
Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान के नौ आतंकी कैंप और एयरबेस तबाह किए। नूर खान, भोलारी, सरगोधा, और जकोबाबाद जैसे सैन्य ठिकानों पर सटीक स्ट्राइक कर पाकिस्तान की सैन्य क्षमता को गहरा झटका दिया गया।
05:52 PM (IST) May 12
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान की एयरफोर्स की रीढ़ तोड़ दी। नूर खान, सरगोधा से लेकर बहावलपुर तक एक ही रात में हुई स्ट्राइक्स ने आतंक के अड्डों को तहस-नहस कर दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।
05:37 PM (IST) May 12
jaipur metro time table : जयपुर मेट्रो में होटल की तरह अब पार्टी और जश्न मनाएं! कम खर्च में कोच से लेकर पूरी ट्रेन बुक कर सकते हैं। जानिए एक पार्टी के लिए बुकिंग प्रक्रिया, नियम और कितना खर्च करना होगा?
05:21 PM (IST) May 12
04:49 PM (IST) May 12
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2019 के वर्ल्ड कप के दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच कथित मतभेदों को सुलझाने में भी रवि शास्त्री ने अहम भूमिका निभाई थी।
04:47 PM (IST) May 12
Pune to Delhi Cheapest Flight: समर सीजन में एयरलाइंस यात्रियों को तरह-तरह के लुभावने ऑफर देती हैं। ऐसे में अगर आप भी आने वाले कुछ दिनों में पुणे से दिल्ली का सफर करना चाहते हैं तो कई एयरलाइन कंपनियों रेल से भी कम किराए में टिकट दे रही हैं।
04:35 PM (IST) May 12
भारत में रीमेक बनाने का चलन काफी पुराना है। कई बार ऐसा हुआ है कि कोई मूवी हिट हुई और पूरे देश की अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्रीज में उसे रीमेक बनाने की होड़ लग गई। आज हम आपको एक ऐसी बंगाली फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जो बॉलीवुड से साउथ तक में रीमेक की गई।
04:35 PM (IST) May 12
Ketu Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र में 9 ग्रह बताए गए हैं, इनमें से केतु भी एक है। केतु को छाया ग्रह भी कहा जाता है। ये ग्रह 18 महीने में एक बार राशि बदलता है। ये ग्रह 18 मई को कन्या से निकलकर सिंह राशि में प्रवेश करेगा।
04:29 PM (IST) May 12
04:21 PM (IST) May 12
04:20 PM (IST) May 12
Operation Sindoor: भारतीय सेना ने 7 मई को पाकिस्तान पर बड़ा पलटवार किया। पाकिस्तानी Mirage विमान गिराया गया, 100+ आतंकियों का खात्मा, Akash सिस्टम की ताकत दिखाई। जानें DGMO ब्रीफिंग की बड़ी बातें।
04:18 PM (IST) May 12
पहलगाम आतंकी हमला, Operation सिंदूर और उसके बाद हुए सीज़फायर के बाद पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे। सोमवार रात करीब 8 बजे पीएम मोदी देश को संबोधित करेंगे।
04:06 PM (IST) May 12
Operation Sindoor: सोमवार को पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने रामचरित मानस की एक चौपाई भी सुनाई।
03:59 PM (IST) May 12
Rajasthan government big announcement : राजस्थान सरकार अब 90 से ज़्यादा मेडिकल टेस्ट मुफ्त कर रही है! PHC, CHC, जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में उठाएँ लाभ। जानिए कैसे।
03:58 PM (IST) May 12
Anil Kapoor Rejected Big Films: अनिल कपूर इन दिनों ट्रेंड में है। दरअसल, बताया जा रहा है कि वे फिल्म नागजिला में विलेन का रोल प्ले सकते हैं। इसी बीच आपको बताते है अनिल ने कितनी फिल्मों को रिजेक्ट किया।
03:51 PM (IST) May 12
भारत की सेनाओं ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला ऑपरेशन सिंदूर चलाकर लिया। इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव हुआ। भारत ने पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय रावलपिंडी के नूर खान एयर बेस पर हवाई हमला साफ बता दिया कि कोई भी जगह सुरक्षित नहीं।
03:45 PM (IST) May 12
शाहरुख़ खान की अपकमिंग फिल्म 'किंग' को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में एक ऐसे दिग्गज स्टार की एंट्री हो गई है, जिसने 30 साल पहले उनके साथ काम किया था। जानिए कौन है वो सुपरस्टार...
03:25 PM (IST) May 12
Rohit Sharma ODI retirement: भारत को टी20 और चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब दिलाने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है। अब उन्होंने ODI क्रिकेट से ब्रेक लेने को लेकर बड़ी बात कही है।
03:09 PM (IST) May 12
03:06 PM (IST) May 12
सेना ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा, "हर भारतवासी को हमारा सैल्यूट है। देश का हर नागरिक हमारे साथ खड़ा है और यही हमारी ताकत है।" सेना ने यह भी स्पष्ट किया कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई जारी रहेगी और देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
02:55 PM (IST) May 12
सिर्फ एक फूंक और शरीर का शुगर राज़ खुल जाएगा! बालाघाट की छात्रा ने बनाई ऐसी डिवाइस, जो बिना खून लिए सांस से डायबिटीज़ की सच्चाई बता देगी। ये आविष्कार कितना सटीक है? जानिए कैसे काम करता है ये अनोखा आविष्कार।