अब जयपुर मेट्रो में मनाए पार्टी-जश्न, इतने से रुपए में पूरी ट्रेन करिए बुक
birthday celebration in jaipur metro : जयपुर मेट्रो में होटल की तरह अब पार्टी और जश्न मनाएं! कम खर्च में कोच से लेकर पूरी ट्रेन बुक कर सकते हैं। जानिए एक पार्टी के लिए बुकिंग प्रक्रिया, नियम और कितना खर्च करना होगा?

अब जयपुर मेट्रो में मनाए पार्टी-जश्न, इतने से रुपए में पूरी ट्रेन करिए बुक
जन्मदिन या शादी की सालगिरह या फिर और कोई आयोजन को यादगार बनाना चाहते हैं तो आप भी जयपुर मेट्रो में पार्टी करने का अनुभव ले सकते हैं। उसके कुछ सामान्य नियम है, लेकिन खर्च बेहद ही मामूली है । इस मामूली खर्च में एक कोच से लेकर पूरी की पूरी ट्रेन भी बुक कर सकते हैं। जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (JMRC) ने आम लोगों के लिए मेट्रो कोच बुकिंग की सुविधा शुरू कर दी है।
जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन से करिए बुक
जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने इस स्कीम के तहत आप मेट्रो कोच में पार्टी, फोटोशूट या निजी कार्यक्रम आयोजित कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि इसकी बुकिंग कैसे होती है और कितना खर्च आता है।
मेट्रो में पार्टी के लिए कितना देना होगा चार्ज?
एक कोच की बुकिंग:
– पहले घंटे के लिए ₹8,000
- हर अतिरिक्त घंटे के लिए ₹5,000
- ₹50,000 की सुरक्षा राशि (वापसी योग्य)
चार कोच की बुकिंग:
- पहले घंटे के लिए ₹20,000
- हर अतिरिक्त घंटे के लिए ₹10,000
- ₹1 लाख की सुरक्षा राशि
स्टेशनरी (चलती नहीं, खड़ी हुई) मेट्रो बुकिंग:
- प्रति घंटा ₹10,000
- 30 लोगों के लिए सीमा
- ₹50,000 सुरक्षा राशि
कैसे करें जयपुर मेट्रो की बुकिंग?
आपको कार्यक्रम से कम से कम 7 दिन पहले बुकिंग करनी होगी। बुकिंग प्रक्रिया ऑनलाइन की जा सकती है या सीधे JMRC कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। JMRC की वेबसाइट (transport.rajasthan.gov.in/jmrc) से फॉर्म डाउनलोड कर अप्लाई किया जा सकता है।
क्या-क्या नियम मानने होंगे?
1.पार्टी के दौरान अन्य यात्रियों को कोई असुविधा न हो।
2. कोई सार्वजनिक उत्पात या मेट्रो संपत्ति को नुकसान नहीं होना चाहिए।
3. केवल आमंत्रित मेहमानों को ही एंट्री दी जाएगी।
4.आयोजन के बाद अगर कोई नुकसान नहीं हुआ है तो सुरक्षा राशि लौटा दी जाती है।