आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल पर जो भी केस लगाए गए हैं वह बेबुनियाद हैं। उन्होंने इस दौरान तमाम अन्य सवाल भी उठाएं।
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने एशियानेट न्यूज नेटवर्क से एक्सक्लूसिव बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सीएम केजरीवाल पर लगाए गए आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कई राज्यों में इंडी अलायंस की सीटों में काफी बढ़ोत्तरी होगी। इसी के साथ दिल्ली के सीएम बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने केजरीवाल के नाम, काम और चेहरे पर वोट दिया है। वह ही दिल्ली के सीएम रहेंगे। बीजेपी को मिले चंदे को लेकर उनके द्वारा तमाम सवाल उठाए गए। आप सांसद ने इस दौरान जेल में उनके शुरुआती दिन किस तरह से गुजरे इसको लेकर भी चर्चा की।