मणिपुर में हुई हिंसा को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्रेस वार्ता (Amit Shah PC on Manipur Violence) को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि हिंसा की जांच के लिए आयोग का गठन किया जाएगा। इसी के साथ पीड़ित परिवारों को मुआवजा भी मिलेगा।
Amit Shah on Manipur Violence : मणिपुर में हुई हिंसा को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित साह ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके द्वारा तीन दिन तक हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा किया गया। इस बीच राज्य के कैबिनेट मंत्रियों से भी बातचीत की गई। सरकार ने मणिपुर हिंसा की जांच के लिए एक आयोग को गठित करने का फैसला लिया है। हिंसा की जांच हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस स्तर के रिटायर्ड न्यायाधीश स्तर का न्यायिक आयोग करेगा।
अफवाहों पर ध्यान न देने की हुई अपील
केंद्रीय गृहमंत्री ने बताया कि हिंसा से पीड़ित परिवारों को सरकार की ओर से सहायता भी की जाएगी। जिन लोगों की मौत हिंसा दौरान हुई है उनके परिवार को केंद्र और राज्य सरकार की ओर मुआवजा दिया जाएगा। यह मुआवजा 5-5 लाख रुपए का होगा। इसी के साथ उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए और राज्य में शांति व्यवस्था को कायम रखा जाए। मणिपुर में स्थिति सुधारने के लिए सरकार काम करेगी और जल्द ही चयनित पेट्रोल पंप भी दिन-रात खोले जाएंगे। इसी के साथ आने वाले कुछ दिनों में रेलवे सेवा भी बहाल की जाएगी।