आसमान से दिख रहा ये बेहद खूबसूरत नजारा देश के एक हिस्से कुल्लू और दिल्ली की हवाई यात्रा के दौरान का है। इसका वीडियो इंटरनेट पर किसी ने शेयर किया जिसके बाद से वायरल है। इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो को देख यूजर्स कह रहे हैं, यह जगह स्वर्ग से कम नहीं..
आसमान से दिख रहा ये बेहद खूबसूरत नजारा देश के एक हिस्से कुल्लू और दिल्ली की हवाई यात्रा के दौरान का है। इसका वीडियो इंटरनेट पर किसी ने शेयर किया जिसके बाद से वायरल है। इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो को देख यूजर्स कह रहे हैं, कि यह स्वर्ग जैसी जगह लग रही है। अगर हम वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो ऊपर सभी बर्फीले पहाड़ दिखाई दे रहे हैं। उसके बीच से एक नदी निकल रही है। ऊपर बादलों और ओस की ओट से माहौल साफ नजर आ रहा है कि इलाके में जमकर सर्दी पड़ रही है और पूरा इलाका बर्फ और ओस की धुंध में नहाया हुआ है। आप भी देखें यह खूबसूरत वीडियो...