लोकसभा चुनाव से पहले महागठबंधन के द्वारा बिहार में शक्ति प्रदर्शन किया गया। इस महारैली के दौरान वहां काफी संख्या में लोगों की भीड़ भी देखने को मिली। विपक्षी के द्वारा पूरी ताकत इस आयोजन में झोंकी गई।
लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों के द्वारा बिहार में रविवार को शक्ति प्रदर्शन किया गया। जनविश्वास महारैली के दौरान कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी। इस रैली में मंच पर लालू यादव, तेजस्वी यादव, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, अखिलेश यादव समेत तमाम दिक्कज नेता नजर आएं। मंच से विपक्षी दलों के नेताओं के द्वारा शक्ति प्रदर्शन करने के साथ ही भाजपा पर जमकर निशाना भी साधा गया। इस दौरान वहां लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम मुद्दों पर विचार विमर्श भी हुआ। काफी संख्या में लोगों की भीड़ वहां मौजूद नजर आए। मंच पर नेताओं को देखकर समर्थकों के द्वारा जमकर नारेबाजी भी की गई।