प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार कार्यक्रम के दौरान भारत मंडपम में विजेताओं से संवाद किया। इस आयोजन के दौरान पीएम मोदी ने कीर्तिका गोविंदासामी के पैर भी छुए।
पीएम मोदी ने शुक्रवार को भारत मंडपम में पहले राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार प्रदान किए। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा 23 रचनाकारों को नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड प्रदान किए गए। पीएम मोदी के द्वारा यहां पर विजेताओं के साथ संवाद भी किया गया। मंच पर जब कीर्तिका गोविंदासामी ने पीएम मोदी के पैर छूने के लिए आगे हाथ बढ़ाया तो प्रधानमंत्री ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद पीएम मोदी ने खुद कीर्तिका के पैर छुए और कहा कि बेटियों का पैर छूना उन्हें असहज करता है। Keerthika Govindasamy को सर्वश्रेष्ठ कहानीकार का पुरस्कार दिया गया है।