लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के द्वारा सेंधमारी का दौर जारी है। विजेंद्र सिंह, नवीन जिंदल, सावित्री जिंदल और कृष्णमूर्ति हुड्डा को बीजेपी ने अपने साथ लिया है।
लोकसभा चुनाव से पहले दलबदल का दौर जारी है। इस बीच भाजपा ने दिग्गज नेता और मुक्केबाज विजेंद्र सिंह को पार्टी में शामिल करवाकर कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। विजेंद्र के लाखों फॉलोवर्स हैं और उन्हें अपने खेमे में लाकर भाजपा ने नाराज खिलाड़ियों और जाट वोटरों को साधने का प्रयास किया है। विजेंद्र समेत 4 बड़े नेताओं को बीते 2 माह में भाजपा ने अपने साथ लाकर कांग्रेस को कमजोर करने का काम किया है। ज्ञात हो कि बीते दिनों पार्टी ने नवीन जिंदल को भी अपने साथ लाकर उन्हें कुरुक्षेत्र से प्रत्याशी बनाया है। उनकी जिंदल परिवार में अच्छी पकड़ है। इसी के साथ हरियाणा की पूर्व मंत्री और नवीन की मां सावित्री जिंदल को भी भाजपा में शामिल किया गया था। बीजेपी न पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा को भी फरवरी में अपने साथ लाने का फैसला लिया था।