Modi Cabinet: अब मिड डे मील नहीं; PM पोषण स्कीम कहिए, 5 सालों में सरकार करेगी 1.31 लाख करोड़ खर्च

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट(Cabinet) की मीटिंग में कई बड़े फैसले किए गए हैं। इनमें मिड डे मील की जगह पीएम पोषण स्कीम लागू करने का निर्णय भी है। वहीं, नीमच-रतलाम और राजकोट-कानालुस रेल लाइन के दोहरीकरण(Doubling) करने को भी मंजूरी मिल गई।

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद(Cabinet) की बैठक में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए मिड डे मील की जगह 'पीएम पोषण स्कीम' लागू करने का फैसला लिया गया है। इसके तहत 11.2 लाख से अधिक सरकारी स्कूलों के बच्चों को दिन में मुफ्त भोजन मिलेगा। इस स्कीम पर 5 सालों में 1.31 लाख करोड़ रुपए खर्च होंगे। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के मुताबिक, केंद्र सरकार यह स्कीम राज्यों की मदद से लागू कराएगी।

यह भी पढ़ें-PM मोदी ने लॉन्च कीं 35 फसलों की किस्में: 'जब देश की महिला किसान ठान लेती है, तो कोई नहीं रोक सकता है'

Latest Videos

दो लाइनों का होगा दोहरीकरण
आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने राजकोट-कनालूस रेल लाइन के दोहरीकरण((Doubling)) की मंजूरी दी है। इस परियोजना की कुल अनुमानित लागत 1,080.58 करोड़ रुपये और बढ़ी हुई/कार्य समापन लागत 1,168.13 करोड़ रुपये होगी। इस लाइन के दोहरीकरण की कुल लंबाई 111.20 किलोमीटर है। यह परियोजना चार साल में पूरी होगी।

यह भी पढ़ें-हर व्यक्ति का हेल्थ ID-एक प्लेटफॉर्म पर सभी सुविधाएं, ऐसे मिलेगा Ayushman Bharat Digital Mission से फायदा

यह होगा फायदा
इन दोनों रेल मार्गों से पेट्रोल, तेल, कोयला, सीमेंट, उर्वरक और खाद्यान्नों का ट्रांसपोर्ट होता है। माल का उत्पादन निजी साइडिंगों से जुड़े उद्योगों से होता है, जिन्हें परियोजना मार्ग से ले जाया जाता है। भविष्य में रिलायंस पेट्रोलियम, एस्सार ऑयल और टाटा केमिकल जैसे बड़े उद्योगों द्वारा पर्याप्त मात्रा में माल ढुलाई करने का अनुमान है। राजकोट-कनालूस के बीच एकल बड़ी लाइन पर बहुत भीड़-भाड़ हो गई है और परिचालन कार्य को सरल बनाने के लिए एक अतिरिक्त समानांतर बड़ी लाइन बिछाने की आवश्यकता है। इस खंड पर 30 जोड़ी यात्री/मेल एक्सप्रेस ट्रेन चलती हैं और रख-रखाव ब्लॉक के साथ मौजूदा लाइन क्षमता उपयोग 157.5 प्रतिशत तक है। दोहरीकरण के बाद मालगाड़ी और यात्री गाड़ी यातायात की रुकावट में काफी कमी आएगी। इस खंड के दोहरीकरण से क्षमता में बढ़ोतरी होगी तथा रेल प्रणाली में और अधिक गाड़ियां चलाई जा सकेंगी। राजकोट से कनालूस तक इस प्रस्तावित दोहरीकरण से सौराष्ट्र क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा।

यह भी पढ़ें-PHOTOS: जब अचानक सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट साइट पर पहुंच गए PM मोदी; twitter पर पता है लोगों ने क्या पूछा?

ECGC को 5 साल में मिलेंगे 4400 करोड़ रुपए
कैबिनेट मीटिंग में देश में निर्यात को बढ़ावा देने के मकसद से एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन (ECGC) को अगले पांच साल में 4400 करोड़ रुपए की पूंजी मुहैया कराने का फैसला किया गया। सरकार का कहना है कि इससे 5 साल में 5.28 लाख करोड़ रुपए के निर्यात को बढ़ावा मिलेगा। इस कोशिश से 59 लाख नए रोजगार पैदा होंगे। इनमें से भी 2.6 लाख रोजगार के मौके फॉर्मल सेक्टर में पैदा होंगे।

pic.twitter.com/dWPskrduKE

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts