Fight against corona @19March: 22 मार्च से भारत में नहीं लैंड करेगी कोई भी इंटरनेशनल फ्लाइट, अब तक 4 मौतें

कोरोना वायरस का संक्रमण देश में बढ़ता जा रहा है। अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 178 तक पहुंच गई है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड ने परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। वहीं, पीएम मोदी कोरोना के बढ़ते कहर के बीच आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे। 
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 19, 2020 2:45 AM IST / Updated: Mar 20 2020, 07:57 AM IST

नई दिल्ली. कोरोना वायरस से देश में चौथी मौत के बाद सरकार ने 22 मार्च से सभी तरह की इंटरनेशनल फ्लाइट के भारत में लैंड करने पर रोक लगा दी है। 29 मार्च तक देश में कोई भी इंटरनेशनल फ्लाइट लैंड नहीं करेगी। बच्चों और बुजुर्गों को भी घर से बाहर ना निकलने की सलाह दी गई है। इस बीच देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 178 हो गई हैं। कोरोना के संक्रमण से अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आंध्र प्रदेश में संक्रमण का दूसरा केस सामने आया है। इसके साथ ही कश्मीर में पहला संक्रमित पाया गया है। वहीं, छत्तीसगढ़ में भी कोरोना का एक मामला सामने आया है।

सरकार ने नई गाइडलाइंस में 65 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों और 10 साल से कम उम्र के बच्चों को घर से बाहर ना निकलने की सलाह दी गई है। केजरीवाल सरकार ने भी राज्य में सभी तरह के रेस्टोरेंट बंद करने का फैसला किया है।उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के दो नए मरीज पाए गए हैं। कोरोना वायरस के कारण रेलवे ने अब तक 168 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। मुंबई के 'डब्बावालों' ने कोरोना वायरस के मद्देनजर 20 मार्च से 31 मार्च तक अपनी सेवाएं निलंबित कर दी हैं।

विदेश से लौटा था शख्स, पंजाब में हुई मौत 

कोरोना वायरस से संक्रमित 70 साल के बुजुर्ग बलदेव सिंह की मौत हो गई। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक देश में मरने वालों का आंकड़ा अब चार पर पहुंच गया है। 12 दिन पहले  बलदेव सिंह जर्मनी और इटली से घूम कर वापस लौटे थे। बलदेव नवांशहर के पठलावा गांव के रहने वाले थे। बलदेव दिल के मरीज था और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी विदेश से लौटे लोगों की घर में ही की जा रही निगरानी वाली लिस्ट में थे। 11 मार्च क स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संपर्क भी किया था, लेकिन तब तक उनमें कोरोना वायरस जैसे लक्षण नहीं थे, लेकिन अब बुधवार सुबह 6 बजे दिल में दर्द की शिकायत हुई तो परिवार वाले उन्हें सिविल अस्पताल ले गए। आधे घंटे बाद ही उनकी मौत हो गई।

आईसीएसई की परीक्षाएं टाली गईं

बीमारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आईसीएसई बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं टाल दी हैं। इससे पहले केंद्र सरकार ने सीबीएससी से भी उसके द्वारा कराई जाने वाली परीक्षाएं टालने को कहा है। JEE मुख्य परीक्षा की नई तारीख भी 31 मार्च को स्थिति की समीक्षा करने के बाद घोषित की जाएगी।

देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

आज रात 8 बजे पीएम मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी कोरोना वायरस के कारण बने हालात और इससे निपटने के लिए उठाए गए कदमों, सरकार की तैयारियों को लेकर बात कर सकते हैं। प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस के खतरे से लड़ने के लिए तंत्र को और चाक-चौबंद करने में व्यक्तियों, स्थानीय समुदायों और संगठनों की सक्रिय सहभागिता पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों और तकनीकी विशेषज्ञों से अगले कदम को लेकर विचार करने का भी आग्रह किया। 

Fight against corona @18March: गुरुवार को रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे PM मोदी, CBSE ने परीक्षाएं भी टाली

नोएडा में बनाया जाएगा 400 बेड वाला आइसोलेशन वार्ड 

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने कोरोना से निपटने के लिए युद्धस्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। नोएडा में बंद पड़े दो प्राइवेट अस्पताल में मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाए जाएंगे। 400 बेड वाला यह आइसोलेशन वार्ड बनाने का काम आज से शुरू हो जाएगा। फिलहाल, जिले में सिर्फ 19 मरीजों को रखने की व्यवस्था है। नोएडा में अब तक 4 पॉजिटिव केस मिले है। 

5 लाख रेस्त्रां बंद करने का निर्णय 

देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए एक तरफ जहां सरकार अपने स्तर पर प्रयास कर रही है। वहीं, निजी संगठन भी इन प्रयासों का समर्थन कर रहे हैं। रेस्टोरेंट्स का प्रतिनिधित्व करने वाली नेशनल रेस्टोरेंट्स एसोशिएशन ऑफ इंडिया ने 18 मार्च से लेकर 31 मार्च तक देशभर के करीब 5 लाख रेस्टोरेंट्स को बंद रखने का निर्देश दिया है। 

Fight against corona @17March: 145 केस सामने आए, सेना के जवान में भी संक्रमण की पुष्टि

महाराष्ट्र में सबसे अधिक 45 संक्रमित 

महाराष्ट्र में पीड़ितों का आंकड़ा बढ़कर 45 हो गया है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश में 2, दिल्ली में 10, हरियाणा में 17, कर्नाटक में 14 ,केरल में 27, पंजाब में 2, राजस्थान में 7, तमिलनाडु में एक, तेलंगाना में 13, जम्मू-कश्मीर में 1, लद्दाख में 8, उत्तर प्रदेश में 17, उत्तराखंड में एक, ओडिशा में एक और पश्चिम बंगाल में एक केस सामने आए हैं। 

23 साल की युवती संक्रमित 

गुरुवार को चंडीगढ़ में पहला मामले सामने आया है। हाल ही में यूके से लौटी 23 वर्षीय युवती की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। 

संदिग्ध ने सातवीं मंजिल से लगा दी छलांग 

बुधवार की रात दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल से कोरोना के संदिग्ध मरीज ने कूदकर खुदकुशी कर ली। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, व्यक्ति की उम्र 35 साल थी और उसने अस्पताल की 7वीं मंजिल से छलांग लगाकर जान दे दी। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, मरीज को संक्रमण की आशंका के चलते बुधवार रात को 9 बजे अस्पताल में भर्ती किया गया था। वह ऑस्ट्रेलिया के सिडनी से भारत आया था और उसे सिरदर्द की शिकायत थी। एयरपोर्ट के अधिकारी उसे तुरंत अस्पताल लेकर आए और यहां उसको आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया था।

इटली से आए परिवार को अस्पताल में कराया भर्ती

वहीं ताजा मामले में ग्रेटर नोएडा वेस्ट से एक परिवार को दिल्ली में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवार के चार सदस्य हाल ही में इटली की यात्रा से लौटे हैं। अस्पताल में भर्ती कराए गए परिवार के सदस्यों में पति-पत्नी और उनके बेटा और बेटी शामिल है। 

कहीं लागू हुई धारा-144 तो कहीं धरना प्रदर्शन पर रोक 

देश में कोरोना वायरस के अब तक 174 मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना पीड़ितों की संख्या में पिछले कुछ दिनों में तेजी से इजाफा हुआ है। हालात को देखते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सभी परीक्षाएं स्थगित करने के आदेश दिए हैं। सरकार ने पहले ही स्कूल-कॉलेज बंद करने के आदेश दे दिए थे। कई राज्यों में धरना-प्रदर्शन और सार्वजनिक आयोजनों पर रोक लगा दी गई है। वहीं, राजस्थान में 31 मार्च तक धारा-144 लागू कर दी गई है।

कोरोना वायरस से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें 

क्या है कोरोना वायरस और क्या है इसके लक्षण, जानिए बचने के लिए क्या-क्या उपाय करें 

रामदेव ने दिया कोरोना से बचने के देसी उपाय, कहा-ऐसा किया तो छू भी नहीं सकता वायरस 

कोरोना वायरस की पहली तस्वीर, भारत सहित दुनिया में ऐसे मचाई तबाही 

कोरोना वायरस को लेकर 10 बड़ी अफवाहें और उसका सच 

कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए सरकार ने उठाए ये कदम 

Share this article
click me!