कोरोना का बढ़ता असर, मरीजों का आंकड़ा 100 के पार; सभी बॉर्डर सील, सार्क देशों के साथ मोदी करेंगे चर्चा

कोरोना का असर बढ़ता जा रहा है। भारत में संक्रमित मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है। वहीं, कोरोना के असर को कम करने के लिए भारत ने अपने सभी सीमाओं को सील कर दिया है। इसके साथ ही पीएम मोदी आज सार्क देशों के राष्ट्राध्यक्षों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा करेंगे। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 15, 2020 3:21 AM IST / Updated: Feb 02 2022, 09:44 AM IST

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस का संक्रमण और तेज होता जा रहा है। कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। COVID-19 नोवल कोरोना वायरस से संक्रमण के अब तक 104 मामलों की पुष्टि की गई है। देश के 13 राज्यों में कोरोना ने अपने पांव पसार लिए हैं। शनिवार तक सबसे ज्यादा संक्रमित मरीजों की संख्या 26 महाराष्ट्र में है। 

कोरोना संकट से बचाव और जरूरी कदम उठाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार शाम 5 बजे सार्क देशों के नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे। इसमें पाकिस्तान, नेपाल, अफगानिस्तान, श्रीलंका, मालदीव, बांग्लादेश और भूटान के नेता शामिल होंगे। मोदी ने ही सार्क देशों से चर्चा की पहल की थी।

राज्य के मुताबिक 104, केंद्र के मुताबिक 84 मामले 

राज्य सरकारों की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक COVID-19 नोवल कोरोना वायरस संक्रमण के 104 मामले सामने आए हैं, जबकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 84 मामलों की ही पुष्टि की है। उधर, केंद्र सरकार ने 3 अप्रैल को राष्ट्रपति भवन में होने वाले पद्म पुरस्कार समारोह को स्थगित कर दिया है। लोकसभा सचिवालय ने भी संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए एहतियात के तौर पर दर्शक दीर्घा पास और संसद परिसर में घूमने की अनुमति रद्द कर दी है।

cases of corona in India, PM Modi will discuss with SAARC countries on Sunday, bus-train to Bangladesh stopped KPB

महाराष्ट्र में एक संदिग्ध मरीज की मौत

महाराष्ट्र के बुलढाणा में सऊदी अरब से लौटे एक 71 साल के संदिग्ध की मौत हो गई। बुजुर्ग को शुक्रवार को ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसकी रिपोर्ट रविवार शाम तक आ सकती है। उधर, राजस्थान में स्पेन से लौटे एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 4 हो गई। वहीं, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पिता और बेटा कोरोना पॉजिटिव पाए गए। तेलंगाना में दो मामले सामने आ चुके हैं।

अब तक 10 लोग ठीक हुए, किया गया डिस्चार्ज 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना से संक्रमित 10 लोगों ठीक हो चुके हैं। इसमें उत्तर प्रदेश के 5, केरल के तीन, राजस्थान व दिल्ली के एक-एक मरीज शामिल हैं। इन्हें इलाज के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज भी कद दिया गया है। संक्रमण रोकने के लिए गोवा में स्कूल-कॉलेजों के साथ पर्यटकों के बीच लोकप्रिय कसीनो, बोट बार और डिस्को क्लब 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं।  इन्फोसिस ने बेंगलुरु स्थित अपना सैटेलाइट ऑफिस अगले आदेश तक बंद कर दिया है। कंपनी के कुछ कर्मचारी एक संदिग्ध मरीज के संपर्क में आए थे।

दो मरीजों की हो चुकी है मौत 

दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में शुक्रवार की रात 68 साल की एक महिला ने इस वायरस के चलते दम तोड़ दिया। महिला का बेटा विदेश से लौटा था, जिसे कोरोना वायरस का संक्रमण था। मां ने भावनाओं में बहकर बेटे को गले लगाया और यहीं से वायरस उनके शरीर के अंदर प्रवेश कर गया। अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार बुजुर्ग महिला को डायबिटीज की भी बीमारी थी। इससे पहले कर्नाटक के इससे पहले कलबुर्गी में 76 साल के बुजुर्ग की इस वायरस के चलते मौत हुई थी। 

36 घंटे के भीतर उठाए गए यह कदम-

COVID-19 नोवल कोरोना वायरस से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें 

क्या है कोरोना वायरस और क्या है इसके लक्षण, जानिए बचने के लिए क्या-क्या उपाय करें 

रामदेव ने दिया कोरोना से बचने के देसी उपाय, कहा-ऐसा किया तो छू भी नहीं सकता वायरस 

कोरोना वायरस की पहली तस्वीर, भारत सहित दुनिया में ऐसे मचाई तबाही 

कोरोना वायरस को लेकर 10 बड़ी अफवाहें और उसका सच 

कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए सरकार ने उठाए ये कदम 

 

Share this article
click me!