देश में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona vaccination) का आंकड़ा 107.29 करोड़ के पार हो गया है। बता दें कि इटली और स्कॉटलैंड की विजिट से लौटने के तुरंत बाद यानी 3 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्लो स्पीड वैक्सीनेशन वाले जिलों की क्लास भी ली।
नई दिल्ली. इटली और स्कॉटलैंड की विजिट से लौटने के तुरंत बाद यानी 3 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्लो स्पीड वैक्सीनेशन वाले जिलों की क्लास ली। इस बीच एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज(covid-19 vaccination coverage) 3 नवंबर की सुबह तक 7 बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार 107.29 करोड़ (1,07,29,66,315) के पार पहुंच गया। इसे 1,07,96,018 सत्रों के जरिये पूरा किया गया। पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की 41,16,230 खुराक दी गईं।
अब हर घर टीका-घर-घर टीका पर जोर
वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने अब हर घर टीका; घर-घर टीका अभियान शुरू किया है। प्रधानमंत्री ने कोविड समीक्षा के दौरान इसी बात पर जोर दिया (क्लिक करके पढ़ें)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया(Dr Mansukh Mandaviya) ने एक वीडियो शेयर किया है।pic.twitter.com/wlaOzVMHio
राज्यों के पास मौजूद खुराकें
केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की 114 करोड़ से अधिक (1,14,44,05,215) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी कोविड-19 टीके की 14.68 करोड़ से अधिक (14,68,60,146) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्ध है, जिन्हें लगाया जाना शेष है।
देश में कोरोना वैक्सीनेशन का हाल
पिछले 24 घंटों में 14,159 मरीजों के स्वस्थ होने से स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है (महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक), जो इस समय 3,36,97,740 है। परिणामस्वरूप भारत की रिकवरी दर इस समय 98.22 प्रतिशत है।लगातार 129 दिनों से 50 हजार से कम दैनिक मामले आ रहे हैं। यह केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मिले-जुले और सतत प्रयासों का नतीजा है। पिछले 24 घंटों में कुल 11,903 दैनिक नए मामले दर्ज किए गए। इस समय सक्रिय केस लोड 1,51,299 है, जो 252 दिनों में न्यूनतम है। सक्रिय मामले इस समय देश के कुल पॉजीटिव मामलों का 0.44 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 से अपने न्यूनतम स्तर पर है।
देश में जांच क्षमता
देश में जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है, जिसके सिलसिले में देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 10,68,514 जांचें की गईं। समग्र रूप से भारत में अब तक 61,12 करोड़ से अधिक (61,12,78,853) जांचें की गईं हैं। एक तरफ देशभर में जांच क्षमता बढ़ाई गई, तो दूसरी तरफ साप्ताहिक पॉजीटिविटी दर इस समय 1.18 प्रतिशत है, जो पिछले 40 दिनों में दो प्रतिशत से नीचे कायम है। दैनिक पॉजीटिविटी दर 1.11 प्रतिशत है। वह भी पिछले 30 दिनों से दो प्रतिशत से नीचे और 65 दिनों से लगातार तीन प्रतिशत से कम पर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें
Clean India Campaign: खेल विभाग ने एक महीने में इकट्ठा किया 108 लाख किलो कूड़ा, 75 लाख किलो का था टारगेट
जबर्दस्त GST Collection को केंद्रीय मंत्री ने बताया एक अचीवमेंट; वैक्सीनेशन ने कठिन दौर से देश को बाहर निकाला
ग्लासगो में पीएम मोदी-नेपाली पीएम देउबा की पहली मुलाकात: भारत-नेपाल महामारी से निपटने के लिए साथ-साथ