कोरोना अपडेट्स@27 march: कर्नाटक में 10 महीने की बच्ची पॉजिटिव मिली, सांगली में 12 संक्रमित पाए गए

कोरोना का कहर जारी है। भारत में अब तक संक्रमण के 700 से ज्यादा केस सामने आए हैं। वहीं, 21 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। जबकि 66 लोग ठीक हो चुके हैं। देशभर से गुरुवार को कोरोना के 65 नए मामले सामने आए। 

नई दिल्ली. कोरोना का कहर जारी है। भारत में अब तक संक्रमण के 776 केस सामने आए हैं। वहीं, 20 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। जबकि 71 लोग ठीक हो चुके हैं। शुक्रवार को कर्नाटक के तुमकुर में एक शख्स की मौत हो गई। वह 5 मार्च को दिल्ली से कर्नाटक लौटा था। इस दौरान उसने ट्रेन से सफर किया था। ऐसे में बाकी यात्रियों की जानकारी इकट्ठा की जा रही है। इससे पहले देशभर से गुरुवार को कोरोना के 65 नए मामले सामने आए। वहीं, 6 लोगों की मौत हुई। भारत में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। यहां पिछले 7 दिन में 523 नए मामले सामने आए हैं।

अपडेट्स

- महाराष्ट्र के सांगली में 12 लोग संक्रमित पाए गए। ये सभी लोग संक्रमित लोगों के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हुए हैं। राज्य में अब तक कुल 147 केस सामने आए हैं। 
- कर्नाटक के दक्षिण कन्नड में एक 10 साल की बच्ची कोरोना पॉजिटिव मिली है।
- इससे पहले यहां एक 65 साल के शख्स की मौत हो गई। वह दिल्ली से ट्रेन से बेंगलुरु गया था। अब उस ट्रेन के यात्रियों की पहचान की जा रही है।
- कोरोना के खिलाफ मुख्यमंत्री राहत कोष में एक महीने की सैलरी देंगे शिवसेना के सांसद और विधायक।

-  पढ़ें: आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई बड़े ऐलान किए

- आज जुमा है, ऐसे में देश के तमाम मस्जिदों के इमामों ने घर पर रहकर नमाज अदा करने की अपील की। मध्यप्रदेश और श्रीनगर में मस्जिदें बंद रहीं। लोगों ने घर से ही नमाज अद की।
- अमृतसर में कोरोना संक्रमित शख्स अब ठीक हो गया है। उसका टेस्ट निगेटिव आया। यह शख्स इटली से भारत लौटा था। 
- मध्यप्रदेश, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और कर्नाटक में गुरुवार को एक एक मौत हुई।

Latest Videos

राज्यस्थान के भीलवाड़ा में कम्यूनिटी इंफेक्शन
राजस्थान के भीलवाड़ा में कम्यूनिटी इंफेक्शन फैल चुका है। बताया जा रहा है कि यहां स्थिति तीसरे फेज में पहुंच चुकी है। वहीं,  जयपुर, जोधपुर और झुंझुनूं में भी कम्यूनिटी इंफेक्शन का खतरा बढ़ गया है। भीलवाड़ा में अब तक 457 सैंपल हुए हैं। इनमें से 19 पॉजिटिव पाए गए हैं। ये भारत के कुल औसत से कहीं ज्यादा है। 

राज्यवार देखिए संक्रमण का आकंड़ा

राज्य

पॉजिटिव केस

एक्टिव केसठीक हो चुकेमौत
केरल1371261100
महाराष्ट्र147124193
कर्नाटक6256303
गुजरात4441-03
उत्तर प्रदेश453411-
तेलंगाना45441-
राजस्थान4541301
दिल्ली3932601
हरियाणा322111-
पंजाब3131101
तमिलनाडु2624101
मध्यप्रदेश2119-02
लद्दाख1313--
जम्मू-कश्मीर1412101
आंध्र प्रदेश12111-
पश्चिम बंगाल109-01
चंडीगढ़77--
छत्तीसगढ़66--
उत्तराखंड55--
बिहार88-01
गोवा33--
हिमाचल प्रदेश32-01
उड़ीसा22--
मणिपुर11--
मिजोरम11--
पुडुचेरी11--
अंडमान22--
TOTAL7766857120

 

कोरोना वायरस से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें 

क्या है कोरोना वायरस और क्या है इसके लक्षण, जानिए बचने के लिए क्या-क्या उपाय करें 

रामदेव ने दिया कोरोना से बचने के देसी उपाय, कहा-ऐसा किया तो छू भी नहीं सकता वायरस 

कोरोना वायरस की पहली तस्वीर, भारत सहित दुनिया में ऐसे मचाई तबाही 

कोरोना वायरस को लेकर 10 बड़ी अफवाहें और उसका सच 

कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए सरकार ने उठाए ये कदम 

Share this article
click me!

Latest Videos

Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live