कोरोना अपडेट्स@7 April: 8 दिन बाद संक्रमण में आई कमी, देश के 32 राज्यों मे 4900 से अधिक पॉजिटिव, 136 मौतें

देशभर में अब तक 4 हजार 905 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि 136 लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार को त्रिपुरा में संक्रमण का शिकार पहला मरीज मिला। मंगलवार को अब तक 96 मामले सामने आए हैं। जबकि 3 मौतें हुई हैं। 

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना का संक्रमण भारत के 27 राज्य और 5 केंद्रशासित प्रदेशों तक पहुंच गया है। देशभर में अब तक 4 हजार 905 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि 136 लोगों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को अब तक संक्रमण के 96 केस सामने आए हैं। वहीं, सोमवार को त्रिपुरा में संक्रमण का शिकार पहला मरीज मिला। ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट के मुताबिक हैं। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, सोमवार तक देश में कुल 4 हजार 67 मामले सामने आए, जिसमें से 109 लोगों की मौत हो चुकी है। 

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सोमवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 498 नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में हालात सबसे ज्यादा बिगड़े हुए हैं। यहां एक ही दिन में 120 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल केस 868 तक पहुंच गए हैं। वहीं, 621 केस के साथ तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है। देश की राजधानी दिल्ल में भी 525 केस मिल चुके हैं। 

Latest Videos

भारत स्टेज-2 और स्टेज-3 के बीच 

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में कोरोना संक्रमण के फैलने की स्थिति स्टेज-2 और स्टेज-3 के बीच है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक संक्रमित मरीजों में 1445 मामले तब्लीगी जमात से संबंधित हैं। पुरुषों में 76% और महिलाओं में 24% मामले सामने आए हैं।

जानिए राज्यों का हाल-

महाराष्ट्र- राज्य में मंगलवार को 23 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसके बाद प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 891 पहुंच गई है। सोमवार को पिंपरी चिंचवड़ में 19, मुंबई में 11 और अहमदनगर, सातारा, वसई में 1-1 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुंबई के वॉकहार्ट हॉस्पिटल की 26 नर्स और 3 डॉक्टर भी कोरोना से संक्रमित मिले हैं। पूरे अस्पताल परिसर को क्वारंटाइन एरिया घोषित कर दिया गया है। इस अस्पताल में किसी नए मरीज की भर्ती करने पर रोक रहेगी। यहां अब तक 52 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य 70 संक्रमित ठीक भी हो चुके है। संक्रमण से सबसे ज्यादा मुंबई प्रभावित है। यहां 526 पॉजिटिव केस हैं। 

मध्यप्रदेश- प्रदेश में मंगलवार को 12 नए केस मिले हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 268 हो गई। इंदौर में सबसे ज्यादा 151 और भोपाल में 12 नए मरीज मिलने के बाद यहां संक्रमण का आंकड़ा 73 हो गया है। जिन इलाकों से संक्रमित मिले, उन्हे सील कर दिया गया है। इंदौर में ऐसे 35 और भोपाल में इस तरह के 40 इलाकों को सील कर कंटोनमेंट एरिया घोषित किया गया है। प्रदेश में सोमवार को 5 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई। इंदौर में चार कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा, तो भोपाल में एक की मौत हुई। 

दिल्ली-  सरकार ने कहा कि राजधानी में अब तक 525 संक्रमित मिल चुके हैं, जिनमें से 329 तब्लीगी जमात से संबंधित हैं। अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राजधानी में 2 हजार बिस्तरों वाले लोकनायक हॉस्पिटल और 450 बिस्तरों वाले राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में अब कोरोना वायरस के मरीजों का ही इलाज किया जाएगा। केजरीवाल ने कहा- मरकज की वजह से केस तेजी से बढ़े। हमने टेस्टिंग बढ़ा दी है और अब तेजी से टेस्ट हो रहे हैं। हमने एक लाख टेस्टिंग किट्स के ऑर्डर दे दिए हैं। 

उत्तरप्रदेश- प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 305 हो गई है। राज्य का गौतमबुद्धनगर जिला सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां 61 पॉजिटिव मरीज हैं। वहीं, आगरा में 49 तो मेरठ में 25 संक्रमित हैं। इन सब के इतर कोरोना की शिकार सिंगर कनिका कपूर की छठी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें सोमवार सुबह अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उन्हें 20 मार्च को लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एसजीपीजीआई) में भर्ती किया गया था। 

राज्यवार आकंड़े देखिए

राज्य

पॉजिटिव केस

एक्टिव केसठीक हो चुकेमौत
महाराष्ट्र8917697052
केरल3272665902
कर्नाटक1751512004
गुजरात1651302312
उत्तरप्रदेश3052812103
तेलंगाना3643203311
राजस्थान3252982502
दिल्ली5255021607
हरियाणा1331022902
पंजाब79680407
तमिलनाडु6216031305
मध्यप्रदेश2682391118
लद्दाख140410-
जम्मू-कश्मीर1091030402
आंध्र प्रदेश3042960503
पश्चिम बंगाल91751303
चंडीगढ़181305-
छत्तीसगढ़100208-
उत्तराखंड312704-
बिहार32220901
गोवा0707--
हिमाचल प्रदेश18150102
ओडिशा403802-
मणिपुर020101-
मिजोरम0101--
अंडमान निकोबार 1010--
झारखंड0404--
पुदुचेरी0505--
दादरा-नगर हवेली0101--
त्रिपुरा0101--
अरूणाचल प्रदेश0101--
असम2626--
TOTAL49044382386136

कोरोना वायरस से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें 

क्या है कोरोना वायरस और क्या है इसके लक्षण, जानिए बचने के लिए क्या-क्या उपाय करें 

रामदेव ने दिया कोरोना से बचने के देसी उपाय, कहा-ऐसा किया तो छू भी नहीं सकता वायरस 

कोरोना वायरस की पहली तस्वीर, भारत सहित दुनिया में ऐसे मचाई तबाही 

कोरोना वायरस को लेकर 10 बड़ी अफवाहें और उसका सच 

कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए सरकार ने उठाए ये कदम 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच