कोरोना अपडेट्स@8 April: 5 हजार से ज्यादा संक्रमित, मुंबई में बिना मास्क के निकले तो दर्ज हो सकता है केस

कोरोना वायरस के संक्रमण के शिकार मरीजों की संख्या 5 हजार के पार पहुंच गई है। जबकि 164 लोगों की मौत हो चुकी है। देश के 32 राज्यों में कोरोना का संक्रमण जारी है। गुजरात में 14 महीने के मासूम ने दम तोड़ दिया है। वहीं, तेलंगाना में जमातियों के संपर्क में आने से 28 दिन का मासूम भी कोरोना पॉजिटिव मिला है। 

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण के शिकार मरीजों की संख्या बढ़कर पांच हजार के पार पहुंच गई है। बुधवार को मध्यप्रदेश के खरगौन में एक ही परिवार के आठ लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जानकारी के मुताबिक सभी दिल्ली से लौटे जमाती के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हुए है। वहीं, महाराष्ट्र में 2 और गुजरात में 2 शख्स ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। जबकि इस वायरस से अब तक 164 लोगों की जान जा चुकी है। देश में मंगलवार को 573 नए मामले सामने आए। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 150 केस बढ़े, यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1018 हो गई। वहीं, तमिलनाडु में 69, दिल्ली में 51, तेलंगाना मे 40, राजस्थान में 42 और मध्यप्रदेश में 34, गुजरात में 29, हरियाणा में 33 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट के मुताबिक हैं। 

- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, मंगलवार तक देश में कोरोना संक्रमण के कुल 4 हजार 789 मामले सामने आए थे। इनमें से 4 हजार 312 मरीजों का इलाज चल रहा है। 352 ठीक हुए हैं, जबकि 124 की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में 354 नए मामले सामने आए हैं। 

Latest Videos

मुंबई में मास्क पहनना जरूरी, नहीं तो दर्ज होगा केस

महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई में घर से बाहर निकलने वालों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। बीएमसी ने आदेश जारी करते हुए साफ कर दिया है कि मास्क पहनकर बाहर नहीं निकलने वालों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जा सकती है।

14 महीने के मासूम की मौत 

कोरोना का संक्रमण अब मासूमों की जान का भी दुश्मन बनता जा रहा है। गुजरात के जामनगर में कोरोना पीड़ित 14 महीने के बच्चे की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। गुजरात में कोरोना वायरस से मंगलवार को चौथी मौत हुई। यहां पर अब तक 15 लोगों की जान इस महामारी के कारण जा चुकी है। वहीं, तेलंगाना के मेहबूबनगर में एक 23 दिन के बच्चे समेत तीन लोग संक्रमित मिले। ये लोग दिल्ली में हुए तब्लीगी जमात के मरकज से लौटे लोगों के सम्पर्क में आने से संक्रमित हुए।

चार दिन में दोगुनी हो रही संक्रमितों की संख्या

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि प्रति चार दिनों में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर दोगुनी हो रही है। उस हिसाब से लॉकडाउन खुलने तक करीब 17 हजार लोग संक्रमित हो सकते हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 15 से 20 मार्च तक केस दोगुने हुए, यानी 5 दिनों में बढ़ोतरी दोगुनी थी। 20 से 23 मार्च के बीच तीन दिनों में इनकी संख्या दोगुनी हुई। इसके बाद 23 से 29 मार्च के बीच 6 दिनों में मरीज दोगुने हुए। 29 मार्च से 2 अप्रैल तक 2 से 6 अप्रैल तक 4-4 दिनों में संक्रमितों की संख्या दर दोगुनी हो गई।

राज्यों का हाल 

महाराष्ट्र- राज्य में मंगलवार को 150 नए मामले सामने आए है। जिसके बाद प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 1018 हो गई है। वहीं, मंगलवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मुंबई स्थित आवास ‘मातोश्री’ के कुछ सिक्योरिटी गार्ड को आइसोलेशन में रखा गया है। पुलिस का कहना है कि ये लोग एक चाय की दुकान पर गए थे। जिसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। राज्य में मुंबई शहर सबसे ज्यादा प्रभावित है। वहीं, महाराष्ट्र में अब तक 64 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 79 लोग ठीक हो चुके हैं। 

तमिलनाडु- मंगलवार को प्रदेश में 69 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 690 तक पहुंच गई है। वहीं, मौत का भी आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। यहां अब तक 7 लोगों की जान जा चुकी है।

मध्यप्रदेश- मंगलवार को भोपाल में 34 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 5 मरीज स्वास्थ्य विभाग से और 7 पुलिस विभाग से हैं। अब शहर में 71 संक्रमित हो गए हैं। जिसके बाद प्रशासन ने यहां सख्त लॉकडाउन लागू कर दिया है। प्रदेश में सबसे ज्यादा 151 पॉजिटिव इंदौर में हैं। दोनों शहरों के जिन इलाकों से संक्रमित मिले हैं, उन्हें सील कर दिया गया है। इंदौर में ऐसे 35 और भोपाल में 40 इलाकों को कंटोनमेंट एरिया घोषित किया गया है। मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 290 तक पहुंच गई है। जबकि अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है।  

राजस्थान- प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 343 हो गई है। यहां मंगलवार को संक्रमण के 42 नए मामले सामने आए। इनमें से बांसवाड़ा में 4, जोधपुर में 9, जैसलमेर में 7, जयपुर में 3 और चूरू में 1 मरीज मिला। जैसलमेर के 7 संक्रमित बीकानेर के एक मरीज के संपर्क में आए थे। जोधपुर में संक्रमित मिले 9 लोग सोमवार को मिले मरीज के परिवार के लोग हैं। यहां अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है। 

उत्तरप्रदेश- प्रदेश में मंगलवार को 27 नए मामले सामने आए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बताया कि आइसोलेशन वार्ड में 438 लोगों को और क्वारंटाइन में 4 हजार लोगों को रखा गया है। 61 हजार 500 से अधिक लोग निगरानी में रखे गए हैं। 25 लोग ठीक हुए हैं। राज्य में कुल संक्रमितों में से 168 तब्लीगी जमात से संबंधित हैं। उधर, फिरोजाबाद में 27 जमातियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि 4 अप्रैल को उन्हें जांच के लिए लाया गया तो उन्होंने जिला अस्पताल की दीवार पर थूका था। उन्होंने अस्पताल में नमाज भी पढ़ी थी। वहीं, संक्रमण के शिकार 2 लोगों की जान चली गई है। 

राज्यवार आकंड़े देखिए

राज्य

पॉजिटिव केस

एक्टिव केसठीक हो चुकेमौत
महाराष्ट्र10188737966
केरल3362637102
कर्नाटक1751462504
गुजरात1791382516
उत्तरप्रदेश3323082103
तेलंगाना4043484511
राजस्थान3483212502
दिल्ली5765472009
हरियाणा1431103102
पंजाब99771408
तमिलनाडु6906641907
मध्यप्रदेश2902482121
लद्दाख140410-
जम्मू-कश्मीर1251180403
आंध्र प्रदेश3143060503
पश्चिम बंगाल91751303
चंडीगढ़181107-
छत्तीसगढ़100109-
उत्तराखंड312704-
बिहार38221501
गोवा0707--
हिमाचल प्रदेश27240102
ओडिशा42390201
मणिपुर020101-
मिजोरम0101--
अंडमान निकोबार 1010--
झारखंड0404--
पुदुचेरी050401-
दादरा-नगर हवेली0101--
त्रिपुरा0101--
अरूणाचल प्रदेश0101--
असम2828--
TOTAL53604728468164

कोरोना वायरस से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें 

क्या है कोरोना वायरस और क्या है इसके लक्षण, जानिए बचने के लिए क्या-क्या उपाय करें 

रामदेव ने दिया कोरोना से बचने के देसी उपाय, कहा-ऐसा किया तो छू भी नहीं सकता वायरस 

कोरोना वायरस की पहली तस्वीर, भारत सहित दुनिया में ऐसे मचाई तबाही 

कोरोना वायरस को लेकर 10 बड़ी अफवाहें और उसका सच 

कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए सरकार ने उठाए ये कदम 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah