देश में Corona Virus के खिलाफ जारी संघर्ष और लड़ाई में केरल सबसे खतरनाक स्थिति में बना हुआ है। यहां पिछले 24 घंटे में 6800 से अधिक नए केस सामने आए हैं, जबकि पूरे देश में यही आंकड़ा 11900 के करीब है। यहां इसी दौरान 61 मौतें भी हुई हैं।
नई दिल्ली. देश में Corona Virus के खिलाफ जारी लड़ाई में केरल ने चिंता में डाल रखा है। यह प्रदेश महामारी का हॉट स्पॉट बना हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में भारत में 11,919 नए कोविड मामले सामने आए। इस दौरान 11,242 रिकवरी हुई, जबकि कोविड मरीजों में 470 मौतें दर्ज़ की गई। सक्रिय मामलों का आंकड़ा 1,28,762 है। केरल में 6849 मामले दर्ज किए गए। यहां रिकवरी 6,046 रही, जबकि 61 मौतें हुईं।
देश में वैक्सीनेशन और कोरोना की स्थिति
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक 114.46 करोड़ कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं। स्वस्थ होने की दर वर्तमान में 98.28 प्रतिशत। मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। देश भर में अभी तक कुल 3,38,85,132 मरीज स्वस्थ हुए हैं। भारत में वर्तमान में 1,28,762 सक्रिय मामले हैं। सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत से कम हैं,वर्तमान में 0.37 प्रतिशत,मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.97 प्रतिशत है,पिछले 45 दिनों से 2 प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 0.94 प्रतिशत है; पिछले 55 दिनों से 2 प्रतिशत से कम है। अभी तक कुल 62.82 करोड़ जांचें की जा चुकी हैं।
राज्यों को दी गईं 128 करोड़ से अधिक खुराकें
केंद्र सरकार द्वारा सभी प्रकार के स्रोतों से अब तक वैक्सीन की करीब 128 करोड़ से अधिक (1,28,49,86,340) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सरकारी स्रोत (नि:शुल्क) और राज्यों द्वारा सीधी खरीद प्रक्रिया के जरिये प्रदान की गई हैं। राज्यों के पास वैक्सीन की 22.45 करोड़ से अधिक (22,45,63,541) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल की हुई खुराकें मौजूद हैं, जिन्हें लगाया जाना है।
मध्य प्रदेश में सबकुछ 100 प्रतिशत खोला गया
मध्य प्रदेश में कोरोना को लेकर लगे सारे प्रतिबंध हटा लिए गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कोविड-19 संकट के चलते मध्यप्रदेश में लागू किए गए सभी प्रतिबंध हटाने का फैसला हमने किया है। कोविड महामारी पर प्रदेश में अभी पूरी तरह से नियंत्रण की स्थिति है। बुधवार रात 12 बजे से यह फैसला लागू हो गया। बुधवार रात 12 बजे से यह आदेश लागू हो जाएगा। अब सब कुछ पहले की तरह खुल जाएंगे। कहां भी किसी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं होगा। शादी समारोह, से लेकर अंतिम संस्कार तक लोग अब अपनी मर्जी से कर सकते हैं। अब सरकार ने संख्या को लेकर सारी लिमिट खत्म कर दी हैं। क्लिक करके पढ़ें
इंदौर में दोनों वैक्सीन के बाद भी मौत का मामला
इधर, इंदौर (Indore) में वैक्सीन (Vaccine) के दोनों डोज लेने के बाद भी एक बुजुर्ग की कोरोना (coronavirus) से मौत हो गई। मामला एरोड्रम रोड का है। बुजुर्ग कोरोना, डायबिटीज समेत अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे। इसकी वजह से उनके शरीर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल गया और उन्हें बचाया नहीं जा सका। इंदौर में साढ़े चार महीने के लम्बे अंतराल के बाद इस महामारी से किसी मरीज ने दम तोड़ा है। क्लिक करके पढ़ें
यह भी पढ़ें
Corona Virus: पश्चिम बंगाल में स्कूल-कॉलेज ओपन, WHO की साइंटिस्ट बोलीं-वैक्सीनेशन ने रोका मौत का खतरा
UP Election 2022: PM Modi झांसी-महोबा को देंगे 6350 करोड़ की projects का सौगात, Atal एकता पार्क का भी उद्धाटन
Delhi pollution: दिल्ली की हवा अभी भी 'बहुत खराब' कैटेगरी में; AQI 362 दर्ज किया गया, 3 दिनों तक 'खैर' नहीं