चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के गुजरात की ओर बढ़ने के साथ ही तैयारियां जारी है। इस बीच 74 हजार लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया है। मौसम विभाग की ओर से भी चेतावनी जारी की गई है।
Biparjoy Cyclone Update: गुजरात के तटों की ओर बढ़ रहा चक्रवात बिपरजॉय खतरनाक रूप लेता जा रहा है। गुरुवार शाम को इसके कच्छ के जखाऊ में जमीन से टकराने की आशंका है। इस बीच मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी कर दी गई है। बताया जा रहा है कि तकरीबन 74000 लोगों को संवेदनशील जगहों से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। आशंका जताई जा रही है कि जब बिपरजॉय तूफान जमीन से टकराएगा उसके बाद हवा की गति 150 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है। इस बीच सेना और भारतीय तट रक्षक पूरी तरह से तैयार हैं। वह हर संभव सहायता के लिए पूरी तरह से अलर्ट मोड पर हैं।