
दिल्ली में बड़ा हादसा! राजधानी के सब्जी मंडी इलाके में देर रात 4 मंजिला बिल्डिंग गिरने से हड़कंप मच गया। हादसे की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचीं। गनीमत रही कि इस घटना में कोई बड़ा जनहानि नहीं हुई, लेकिन कई गाड़ियां मलबे में दब गईं। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम ने इस बिल्डिंग को पहले ही ‘डेंजर’ घोषित किया था। जानिए पूरी डिटेल्स इस रिपोर्ट में।