दिल्ली में एमसीडी मेयर चुनाव फिर स्थगित: उप राज्यपाल कार्यालय से जारी हुआ आदेश, SC में मामला पहुंचने के बाद कार्रवाई

उप राज्यपाल वीके सक्सेना के ऑफिस से दिल्ली मेयर इलेक्शन को स्थगित करने का आदेश जारी किया गया है। शुक्रवार को मेयर चुनाव में नॉमिनेटेड मेंबर्स की वोटिंग के संबंध में शीर्ष अदालत में सुनवाई तय की गई है।

Delhi Mayor election postponed again: दिल्ली में एमसीडी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव एक बार फिर स्थगित कर दिया गया है। इस बार मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचने की वजह से स्थगित किया गया है। मेयर चुनाव अब सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बाद कराया जाएगा। उप राज्यपाल वीके सक्सेना के ऑफिस से दिल्ली मेयर इलेक्शन को स्थगित करने का आदेश जारी किया गया है। शुक्रवार को मेयर चुनाव में नॉमिनेटेड मेंबर्स की वोटिंग के संबंध में शीर्ष अदालत में सुनवाई तय की गई है।

चौथी बार स्थगित हुआ चुनाव, 17 फरवरी को होनी थी वोटिंग

Latest Videos

दिल्ली मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव गुरुवार 17 फरवरी को होना था। यह चौथा मौका है जब मेयर चुनाव को स्थगित करना पड़ा है। हालांकि, इस बार चुनाव किसी हंगामा की वजह से नहीं बल्कि मामला कोर्ट में पहुंचने की वजह से स्थगित करना पड़ा है। मेयर, डिप्टी मेयर और निकाय की स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव किए सदन की पहली बैठक 6 जनवरी को हुई थी। भाजपा और आप के सदस्यों के बीच तीखी नोक-झोंक, धक्का मुक्की और हंगामे के चलते बैठक स्थगित कर दिया गया था। 24 जनवरी को दूसरी बैठक हुई थी। इस दिन शपथ ग्रहण समारोह के बाद बैठक स्थगित कर दिया गया था। 6 फरवरी को सदन की तीसरी बैठक हुई थी लेकिन उसे भी स्थगित कर दिया गया था।

शुक्रवार को करेगा सुप्रीम कोर्ट सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली के एमसीडी में मेयर और डिप्टी मेयर के पदों के लिए वोटिंग संबंधी विवाद को लेकर सुनवाई शुक्रवार को करने का फैसला किया है। आम आदमी पार्टी का आरोप है कि बीजेपी नॉमिनेटेड मेंबर्स को शपथ दिलाकर वोट कराना चाहती है जोकि नियम विरुद्ध है। मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ 17 फरवरी को सुनवाई करेगी। AAP मेयर पद के उम्मीदवार शेली ओबेरॉय द्वारा मेयर चुनाव जल्द कराने की मांग वाली याचिका दायर करने के साथ यह मांग किया था कि नामांकित सदस्य चुनाव में मतदान नहीं कर सकते। बेंच ने भी आम आदमी पार्टी के दावे की पुष्टि करते हुए कहा, "मनोनीत सदस्य चुनाव में नहीं जा सकते। संवैधानिक प्रावधान बहुत स्पष्ट हैं।" सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए मामला लिस्ट किए जाने के बाद उप राज्यपाल ऑफिस का प्रतिनिधित्व कर रहे अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल संजय जैन ने कहा कि 16 फरवरी के चुनाव को 17 फरवरी के बाद की तारीख तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने 8 फरवरी को ओबेरॉय की याचिका पर एलजी के कार्यालय, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के प्रोटेम पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा और अन्य से जवाब मांगा था।

उपराज्यपाल द्वारा मनोनीत मेंबर्स को वोटिंग का अधिकार का मामला

दरअसल, दिल्ली के उपराज्यपाल ने एमसीडी में दस सदस्यों को मनोनीत कर दिया है। इन मनोनीत सदस्यों को वोटिंग का अधिकार दे दिया गया है। मनोनीत सदस्यों को वोटिंग का अधिकार दिए जाने के बाद तीन बार चुनाव स्थगित किया जा चुका। आप नॉमिनेटेड मेंबर्स के वोटिंग का विरोध कर रही है जबकि बीजेपी चाहती है कि नॉमिनेटेड मेंबर्स का वोट स्वीकार किया जाए। हालांकि, दिल्ली नगर निगम अधिनियम भी कहता है कि मनोनीत सदस्य, या एल्डरमेन, सदन की बैठकों में मतदान नहीं कर सकते।

दिसंबर में एमसीडी के चुनाव संपन्न हुए थे। इसमें आम आदमी पार्टी ने 134 वार्डों में जीत हासिल कर बहुमत हासिल कर लिया है। बीजेपी 15 साल बाद सत्ता से बाहर हुई है। बीजेपी ने 104 वार्ड में जीत हासिल की है। कांग्रेस को नौ सीटें मिली है।

यह भी पढ़ें:

दिल्ली मेयर चुनाव की सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, बोला-नॉमिनेटेड मेंबर्स को चुनाव देने का नहीं है कोई अधिकार

मोदी सरकार ने टेक्नोलॉजी का उपयोग कर लोगों के जीवन में बदलाव लाया है और लोकतंत्र की रवायतें बदल दी हैं: राजीव चंद्रशेखर

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद