
मुंबई. हिंदी सिनेमा की मिसाल रहे अभिनेता दिलीप कुमार नहीं रहे। उनका 98 साल की उम्र में मुंबई के पीडी हिंदूजा अस्पताल में निधन हो गया। दिलीप साहब का इलाज करने वाले डॉक्टर जलील पारकर ने इसकी जानकारी दी। दिलीप कुमार ने बुधवार सुबह करीब 7.30 बजे अंतिम सांस ली। शाम तिरंगे में लपेटकर उन्हें जुहू कब्रिस्तान के लिए विदा किया गया। डाॅ. जलील पारकर ने कहा-98 की उम्र में हर इंसान को कुछ न कुछ तकलीफें होती हैं। उनका इलाज हमने सही तरीके से किया है। उम्र का तकाजा था जिसकी वजह से आज सुबह 7: 30 बजे उनका देहांत हो गया। उनको सांस की तकलीफें थीं। हमने बहुत कोशिश की, हम चाहते थे कि उनके 100 साल पूरे हों।
प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिलीप साहब के निधन की खबर सुनकर सायरा बानो से फोन पर बात की। इससे पहले मोदी ने ट्वीट करके उनके निधन पर शाेक जताया। मोदी ने लिखा- दिलीप कुमार जी को एक सिनेमाई किंवदंती के रूप में याद किया जाएगा। उन्हें अद्वितीय प्रतिभा का आशीर्वाद प्राप्त था, जिसके कारण कई पीढ़ियों के दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए थे। उनका जाना हमारी सांस्कृतिक दुनिया के लिए एक क्षति है। उनके परिवार, दोस्तों और असंख्य प्रशंसकों के प्रति संवेदना। RIP!
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा-,दिलीप साब ने अपने आप में उभरते भारत के इतिहास को संक्षेप में प्रस्तुत किया। वह भारत के दिल में हमेशा रहेंगे।
लंबे समय थे बीमार थे
दिलीप कुमार लंबे समय से बीमार थे। उन्हें एक महीने के अंदर दूसरी बार अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराना पड़ा था। उनकी पत्नी सायरा बानो लगातार उनकी हेल्थ से जुड़ी जानकारी मीडिया के जरिये फैन्स तक पहुंचा रही थीं। वे अंतिम समय तक उनके साथ थीं। दिलीप कुमार पिछले 30 जून से अस्पताल में भर्ती थे।
इससे पहले भी हुए थे भर्ती
इससे पहले 6 जून को सांस लेने में तकलीफ के बाद दिलीप कुमार को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती किया गया था। यहां वो 4-5 दिन एडमिट रहे थे। इसके बाद 11 जून को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था। अस्पताल से डिस्चार्ज होते वक्त दिलीप कुमार के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया था। इसमें लिखा था- आप सभी लोगों की दुआ और प्रार्थना के साथ दिलीप साहब हॉस्पिटल से अपने घर जा रहे हैं। आप लोगों का प्यार और स्नेह हमेशा दिलीप साहब के दिल को छू जाता है। लेकिन इस बार जब उन्हें भर्ती कराया गया, तो वे घर नही लौट सके। दिलीप कुमार के पारिवारिक मित्र फैजल फारुखी ने दिलीप साहब के ही ट्विटर अकाउंट से उनके निधन की जानकारी दी।
देशभर में शोक की लहर
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- भारतीय सिनेमा के लिए अपूरणीय क्षति।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा-दिलीप कुमार के रूप में हम सबने आज एक महान अभिनेता खो दिया।
फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा-दुनिया के लिए हीरो हो सकते हैं, लेकिन हम अभिनेताओं के हीरो दिलीप कुमार ही थे।
हंसल मेहता ने कहा-जिसमें दिग्गज अभिनेता मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, सबसे महान। दूसरा दिलीप कुमार कभी नहीं होगा।
सुभाष घई ने ट्वीट किया-मेरे जीवन का सबसे दुखद दिन। दिलीप साहब यूसुफ भाई चले गए। कोई शब्द नहीं। सुभाष घई ने दिलीप कुमार के साथ विधाता, कर्मा और सौदागर जैसी फिल्मों में काम किया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा-शानदार अभिनेता के जीवन का पर्दा भले ही गिर गया हो, लेकिन फिल्मों में की गई उनकी भूमिकाएं हमेशा जीवित रहेगी।
एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने कहा-अभिनेता दिलीप कुमार के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। शोक संतप्त परिवार और प्रशंसकों के प्रति गहरी संवेदना।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया-दिलीप कुमार जी के परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना। भारतीय सिनेमा में उनके असाधारण योगदान को आने वाली पीढ़ियों के लिए याद किया जाएगा।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा-हिंदी फ़िल्म जगत के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार जी का चले जाना बॉलीवुड के एक अध्याय की समाप्ति है। युसुफ़ साहब का शानदार अभिनय कला जगत में एक विश्वविद्यालय के समान था। वो हम सबके दिलों में ज़िंदा रहेंगे।
यह भी पढ़ें
हिंदुजा अस्पताल से बाहर आई दिलीप कुमार की बॉडी, मौत के बाद भी साये की तरह साथ थीं सायरा बानो
मौत के बाद सामने आई दिलीप कुमार की First Photo, पति की बॉडी के सिरहाने गुमसुम उदास बैठी दिखी सायरा बानो
Dilip Kumar : PM ने सायरा बानो को फोन कर ढांढस बंधाया, राहुल से लेकर केजरीवाल तक इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
इंट्रेस्टिंग है यूसुफ खान से दिलीप कुमार बनने की कहानी, नाम बदलने के सख्त खिलाफ थे ट्रेजडी किंग
दिलीप कुमार की वो फिल्में जिनसे उन्होंने किया बॉलीवुड पर राज, कहलाए सबसे बेहतरीन कलाकार
दादासाहेब फाल्के से निशान-ए-इम्तियाज तक, दिलीप कुमार के नाम है सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड
फेमस है दिलीप साहब की LOVE STORY: इस वजह से 22 साल छोटी हीरोइन से ट्रेजडी किंग ने की थी शादी
कभी अपनी ही बीवी के साथ काम करने से दिलीप कुमार ने किया था इनकार, पढ़ें लाइफ के 10 Unknown Fact
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.