देशभर में AIIMS की स्थापना से बदला स्वास्थ्य क्षेत्र, स्थानीय भाषा में मेडिकल की पढ़ाई हुई आसान, मरीजों को नहीं जाना पड़ रहा महानगर

Published : Apr 08, 2023, 03:24 PM ISTUpdated : Apr 08, 2023, 03:26 PM IST
AIIMS Hospital

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तेलंगाना में बनने वाले एम्स बीबीनगर (AIIMS Bibinagar) का शिलान्यास किया। मोदी सरकार देशभर में तेजी से मेडिकल कॉलेजों का विस्तार कर रही है। इससे स्थानीय भाषा में मेडिकल की पढ़ाई आसान हुई है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार देशभर में एम्स हॉस्पिटल (AIIMS Hospital) की स्थापना कर रही है। इससे छात्रों को स्थानीय भाषा में मेडिकल की पढ़ाई करने में मदद मिल रही है। दूसरी ओर मरीजों को भी गंभीर बीमारी के इलाज के लिए महानगरों में नहीं जाना पड़ रहा है। इससे उनके पैसे और समय की बचत हो रही है। देशभर में नए एम्स हॉस्पिटल स्थापित करने के क्रम में पीएम मोदी ने शनिवार को तेलंगाना के बीबीनगर एम्स का शिलान्यास किया।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर एम्स का प्रभाव बताया
नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक द्वारा किए गए ट्वीट थ्रेड को शेयर किया। इसमें पश्चिम बंगाल में खुले एम्स का उदाहरण दिया गया है कि कैसे इससे लोगों को आसानी से बेहतर इलाज मिल रहा है। इसके साथ ही पूरे देश में एम्स हॉस्पिटल बनने से होने पर फायदे पर बात की गई है।

 

 

ट्वीट में कहा गया है कि देशभर में एम्स हॉस्पिटल का विस्तार हो रहा है। इससे स्थानीय भाषा में मेडिकल की पढ़ाई सुनिश्चित हो रही है। इसका लाभ लोगों को मिल रहा है। 1952 से 2014 तक देशभर में सिर्फ 7 एम्स हॉस्पिटल बनाए गए थे। 9 साल में मोदी सरकार ने देशभर में 18 एम्स हॉस्पिटल की स्थापना या घोषणा की। पश्चिम बंगाल के कल्याणी में एम्स कॉलेज खुला। यह राज्य के लोगों के लिए संजीवनी की तरह काम कर रहा है।

यह भी पढ़ें- तेलंगाना: PM ने KCR-कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- विकास से बौखलाएं हुए हैं मुट्ठी भर लोग, तुष्टिकरण नहीं संतुष्टिकरण के रास्ते पर है देश

पीएम ने ट्वीट किया कि हमारी सरकार मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ा रही है। सरकार यह भी सुनिश्चित कर रही है कि स्थानीय भाषाओं में मेडिकल की पढ़ाई हो सके। इससे लोगों की मदद हो रही है।

यह भी पढ़ें- Vande Bharat: भारत में अब दौड़ रहीं 13 'वंदे भारत' एक्सप्रेस, जानें किस-किस रूट पर कब चलीं ये मॉर्डर्न ट्रेनें

PREV

Recommended Stories

इंडिगो संकट किसने पैदा किया? ग्रुप कैप्टन एमजे ऑगस्टीन विनोद ने बताया कड़वा सच
इंडिगो संकट का 5वां दिन: चेन्नई–हैदराबाद में 200+ फ्लाइट्स कैंसिल-आखिर एयरलाइन में चल क्या रहा है?