विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने आतंकवाद पर हमला बोलते हुए कहा: पाकिस्तान में आईटी विशेषज्ञ का मतलब...

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि अब आतंकवाद की दुनिया की समझ पहले के समय की तुलना में बेहतर है। दुनिया अब इसे बर्दाश्त नहीं कर रही है। आतंकवाद का इस्तेमाल करने वाले देश दबाव में हैं।

S Jaishankar's IT-versus-IT swipe: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को पाकिस्तान पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि दुनिया अब आतंकवाद को प्रश्रय देने वालों को समझ चुकी है। अब वैश्विक स्तर पर कहीं भी आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जा रहा है। उन्होंने पाकिस्तान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भारत की आईटी और पाकिस्तान की आईटी से अलग है। भारत सूचना प्रौद्योगिकी (information technology) का विशेषज्ञ है जबकि पाकिस्तान इंटरनेशनल टेररिज्म (international terrorism) का विशेषज्ञ। दोनों देशों की आईटी विशेषज्ञता में जमीन आसमान का अंतर है।

दुनिया अब आतंकवाद को नहीं कर रही बर्दाश्त

Latest Videos

गुजरात के वडोदरा पहुंचे विदेश मंत्री एस.जयशंकर एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि अब आतंकवाद की दुनिया की समझ पहले के समय की तुलना में बेहतर है। दुनिया अब इसे बर्दाश्त नहीं कर रही है। आतंकवाद का इस्तेमाल करने वाले देश दबाव में हैं। उन्होंने कहा कि यह (भारत के खिलाफ आतंकवाद) वर्षों से चल रहा है। लेकिन अब हम दुनिया को समझाने में कामयाब हुए हैं कि आतंकवाद किसी भी देश के लिए सही नहीं है। कोई भी देश इससे प्रभावित हो लेकिन इसका प्रभाव वैश्विक है। आज भारत इसे झेल रहा है कल दूसरे झेलने को मजबूर होंगे। इसलिए इसका मुकाबला मिलकर करना होगा। जो आतंकवाद को प्रश्रय दे रहे हैं उनकी खिलाफ मिलकर करनी होगी।

अमेरिका-पाकिस्तान की दोस्ती किसी के लिए फायदेमंद नहीं

जयशंकर ने कहा कि हाल ही में वह संयुक्त राष्ट्र की विभिन्न मीटिंग्स में सम्मिलित हुए। अमेरिका में भी विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल रहे। इस दौरान कई बार उनके सामने पाकिस्तान-अमेरिका के बीच संबंधों को लेकर सवाल होते रहे। जयशंकर ने कहा कि उनका मानना है कि अमेरिका-पाकिस्तान के संबंध किसी के लिए भी हितकर नहीं है। उन्होंने अमेरिका से पाकिस्तान द्वारा खरीदे गए एफ-16 लड़ाकू विमानों के पैकेज के बारे में कहा कि यह न तो पाकिस्तान की अच्छी तरह से सेवा कर रहा है और न ही अमेरिकी हितों की सेवा कर रहा है। उन्होंने कहा कि वह ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि यह सब आतंकवाद विरोधी सामग्री है। लेकिन यह पूरी दुनिया जानती है कि आप इसका कहां और कैसे इस्तेमाल करेंगे। ऐसे में पाकिस्तान किसी को बेवकूफ नहीं बना सकता है। उन्होंने बताया कि पिछले डोनाल्ड ट्रम्प प्रशासन ने एफ-16 के रखरखाव के लिए 45 करोड़ डॉलर के कार्यक्रम को अवरुद्ध कर दिया था, जिसे पाकिस्तान ने दशकों पहले खरीदा था। 

यह भी पढ़ें:

'साहब' ने अपने लिए खरीदी अवैध तरीके से 29 गाड़ियां, HC की तल्ख टिप्पणी-देश में घोटालों से बड़ा है जांच घोटाला

भारत के साफ-सुथरा शहरों में इंदौर की बादशाहत बरकरार, नवी मुंबई ने बनाई जगह, वाराणसी-कन्नौज ने रखा यूपी का मान

वंदे भारत ट्रेन: महाराष्ट्र-गुजरात की राजधानियों के बीच रोज दौड़ेगी, पहले ही दिन 96% सीटें बुक, जानिए किराया

5जी के शुभारंभ पर पीएम मोदी ने नाम लिए बिना पी.चिदंबरम पर किया कटाक्ष, कहा-वे डिजिटल इंडिया नहीं गरीब का...

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या है केजरीवाल का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Arvind Kejriwal । Rahul Gandhi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय