विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया क्या होगा 2024 चुनाव का रिजल्ट, राहुल गांधी को लेकर भी कही बड़ी बात, देखें Video

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा। अमेरिका में राहुल के द्वारा दिए गए बयान पर उन्होंने हमलावर होते हुए कहा कि वह (राहुल गांधी) जब भी बाहर जाते हैं तो भारतीय लोकतंत्र की आलोचना करते हैं।

नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जब भी बाहर जाते हैं तो भारतीय लोकतंत्र की आलोचना करते है। वह हमारी राजनीति के बारे में भी टिप्पणी करते हैं। अगर भारत में लोकतंत्र न होता तो सभी चुनाव का रिजल्ट एक ही होता। 

इस दौरान विदेश मंत्री ने 2024 के चुनाव रिजल्ट को लेकर कहा कि 2024 के चुनाव का रिजल्ट वही होगा हमें पता है। यहां विदेश मंत्री के द्वारा 2024 चुनाव जीतने का दावा किया गया। विदेश मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी देश में कुछ भी करें मुझे कोई दिक्कत नहीं लेकिन भारत की राजनीति को विदेश में इस तरह से ले जाना यह ठीक नहीं है। राहुल गांधी की इच्छा है कि बाहर का सपोर्ट देश में चले। 

05:32मनमोहन सिंह के निधन के बाद वायरल हो रहा नवजोत सिद्धू का वीडियो, मांगी थी माफी06:16Year Ender 2024: मोदी की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास06:07Video: 'राहुल बहुत पास आए और...' महिला सांसद फांगनोन कोन्याक ने लगाया गंभीर आरोप01:41'... तो मैं अलग क्यों रहती' अतुल की पत्नी निकिता ने तोड़ी चुप्पी, खेला नया दांव01:48अतुल सुभाष केस में फिल्मी स्टाइल में हुई गिरफ्तारी, जानें पूरी कहानी02:02अतुल सुभाष केस में पत्नी निकिता के परिवार ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्या है सच02:12Supreme Court: दलित पिता और मां की जाति अलग, बच्चों को मिलेगा आरक्षण का लाभ?06:53पप्पू यादव ने गिनाई रेलवे की कमियां, रेलमंत्री ने पकड़ लिया अपना सिर - Video34:55वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe का Exclusive Interview, भारत से है खास रिश्ता01:35जब बहन प्रियंका की संसदीय पारी से पहले फोटोग्राफर बन गए राहुल गांधी- Video