G20 Summit 2023 में शामिल होने के लिए आए यूके के पीएम ऋषि सुनक रविवार को अक्षरधाम मंदिर पहुंचे। उन्होंने यहां पत्नी के साथ पूजा भी की। उन्हें मंदिर प्रशासन की ओर से खास गिफ्ट भी दिया गया।
G20 Summit 2023 में शामिल होने भारत आए UK के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक रविवार अपनी पत्नी के साथ दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। रिपोर्टस के अनुसार ऋषि सुनक मंदिर में काफी देर तक रहे। उन्हें अक्षरधाम मंदिर दिखाया और बाद में उनको मंदिर का एक मॉडल भी गिफ्ट के तौर पर दिया गया। मंदिर से जुड़े लोगों ने बताया कि ऋषि सुनक औऱ उनकी पत्नी दोनों काफी श्रद्धावान हैं।