सिंघु बॉर्डर पर किसानों के धरने के खिलाफ हंगामा, हाईवे खाली करने का अल्टीमेटम

26 जनवरी को दिल्ली में हुई हिंसा के बाद किसान आंदोलन के खिलाफ गुस्सा फूटने लगा है। जगह-जगह किसानों के धरने को लेकर स्थानीय रहवासी और दूसरे संगठन विरोध में उतर आए हैं। सिंघु बॉर्डर पर किसानों के खिलाफ बड़ी संख्या में लोग उतर आए और हाईवे खाली करने का अल्टीमेटम दिया।

Asianet News Hindi | Published : Jan 28, 2021 8:30 AM IST / Updated: Jan 28 2021, 02:05 PM IST

नई दिल्ली. गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा के खिलाफ अब लोगों का गुस्सा फूटने लगा है। सिंघु बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों के विरोध में गुरुवार को बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतर आए। वे 26 जनवरी पर हुए तिरंगे के अपमान से आहत दिखे। भीड़ ने किसानों के खिलाफ नारेबाजी की। स्थानीय लोगों ने किसानों से सिंघु बार्डर से हटने को कहा है। किसानों को चेतावनी दी गई है कि वे जल्द से जल्द हाईवे खाली कर दें। इस बीच दो महीने से नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल के पास जारी भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति का प्रदर्शन खत्म हो गया। बुधवार रात को किसान यहां से उठकर चले गए।

कई किसान नेताओं को नोटिस
इस बीच हिंसा के मामल में दिल्ली पुलिस कड़े एक्शन में आ गई है। गुरुवार को पुलिस ने कई किसान नेताओं को नोटिस थमा दिए। घायल पुलिसकर्मियों से मिलने हास्पिटल पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी दोषियों को नहीं बख्शे जाने की बात कही। गुरुवार को दिल्ली पुलिस गाजीपुर बॉर्डर पहुंची और किसान नेता राकेश टिकैत को नोटिस थमाया। टिकैत ने कहा कि वे जल्द इसका जवाब देंगे।

उधर, जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने दिल्ली हिंसा को लेकर बयान दिया। इसमें कहा गया कि हिंसा का मुख्य सूत्रधार दीप सिद्धू बीजेपी का आदमी है। उन्होंने कहा कि किसानों को बदनाम करने हिंसा की साजिश रची गई। दीप सिद्धू सनी देओल के लिए काम करता है।

किसान नेता का बयान
किसान नेता श्रवण सिंह पंढेर ने बयान दिया है कि सरकार लाल किले की घटना के पीछे छुपने की कोशिश कर रही है। किसान नेताओं पर लगे आरोप बेबुनियाद है। उन्होंने कहा कि सिंघु बॉर्डर पर धरना जारी रहेगा। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उसे किसानों की हरकतों के बारे में पता था। फिर भी पहले से एक्शन क्यों नहीं लिया गया।

किसान आंदोलन से जुड़ी ये भी खबरें पढ़ें...

झंडा लगाने के आरोपी दीप सिद्धू ने किसानों से कहा, मैंने तुम्हारी पोल खोली तो भागने का रास्ता नहीं मिलेगा
दिल्ली हिंसा: सामने आया सबसे बड़ा विलेन,पुलिस ने दिखाई वीडियाे क्लिप और कहा-हिंसा करने वालों को छोड़ेंगे नहीं

किसान आंदोलन: टिकैत और योगेंद्र यादव पर FIR, 200 उपद्रवी अरेस्ट, कैंसल हो सकता है संसद मार्च 

खून देखकर भी नहीं रुके किसान बरसाते रहे लाठियां, सुनिए लाल किले में घायल हुए पुलिसकर्मी की आपबीती

दिल्ली में किसानों के बवाल के बाद की 10 वीभत्स तस्वीरें, कैसे लाल किले में तोड़फोड़ कर उखाड़ डाले CCTV तक

कौन है दीप सिद्धू जिसे लेकर मचा है देश में बवाल?

राकेश टिकैत के वायरल वीडियो में मिला हिंसा का सबूत, नेता ने कहा- लाठी डंडे साथ रखियो

गिड़िगिड़ाते जवानों को पीटते किसानः जान बचाने लाल किले की दीवार से 20 फीट नीचे कूदे पुलिसकर्मी

Video: लाल किले पर क्यों और किसने फहराया केसरी झंडा? सुनिए हिंसा के मास्टर माइंड ने क्या कहा

दंगे की भयंकर तस्वीर, पहले बस पलटने की कोशिश की, सफल नहीं हुए तो ट्रैक्टर से मारी टक्कर

Video: किसानों की खुलेआम गुंडागर्दी, महिला पुलिसकर्मी को भी नहीं बख्शा... सरेआम की पिटाई

खतरनाक स्तर पर किसान आंदोलन, पुलिस हुई पस्त, दिल्ली हुई तहस नहस, रौंगटे खड़े करने वाले Video

दिल्ली हिंसा: किसान आंदोलन में फूट, 2 संगठनों ने खुद को किया अलग, उखड़ने लगे टेंट, पुलिस ने कहा-शर्त तोड़ी

Share this article
click me!