कैंसर से मात देने के लिए एक कदम और: पीएम मोदी करेंगे चंडीगढ़ में कैंसर अस्पताल का लोकार्पण

सरकार पंजाब में कैंसर केयर हब बनाने में लगी हुई है। कैंसर पंजाब के तमाम हिस्सों में काफी व्यापक है। यहां के कैंसर की स्थिति ऐसी है कि राज्य में एम्स के तक जाने वाली एक ट्रेन कैंसर ट्रेन के नाम से ही फेमस है।

नई दिल्ली। चंडीगढ़ में बने होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र का लोकार्पण बुधवार को किया जाएगा। 660 करोड़ रुपये की लागत से बने इस कैंसर अस्पताल से कई प्रदेशों के लोगों को लाभ मिल सकेगा। नई चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में बने इस अस्पताल को पीएम मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

300 बेड वाला होगा अस्पताल

Latest Videos

कैंसर अस्पताल 300 बिस्तरों की क्षमता वाला एक tertiary care hospital है। कैंसर से इलाज के लिए यहां सर्जरी, रेडियोथेरेपी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी - कीमोथेरेपी, इम्यूनोथेरेपी और बोन मैरो ट्रांसप्लांट की अत्याधुनिक सुविधाएं होगी। 

पंजाब में कैंसर विकराल रूप धारण कर चुका

दरअसल, सरकार पंजाब में कैंसर केयर हब बनाने में लगी हुई है। कैंसर पंजाब के तमाम हिस्सों में काफी व्यापक है। यहां के कैंसर की स्थिति ऐसी है कि राज्य में एम्स के तक जाने वाली एक ट्रेन कैंसर ट्रेन के नाम से ही फेमस है। बठिंडा से यह ट्रेन चलती है। इसलिए न्यू चंडीगढ़ के इस अस्पताल में कैंसर केयर का हब बनेगा। भारत सरकार द्वारा 100 बिस्तरों वाला कैंसर अस्पताल संगरूर में 2018 से काम कर रहा है।

2014 से भारत में कैंसर इलाज सस्ता व सुलभ

भारत में कैंसर का इलाज काफी महंगा रहा है। यह एक बेहद कष्टकारी प्रक्रिया है। लेकिन 2014 से भारत में कैंसर का इलाज सस्ता व सुलभ किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। लाभार्थियों को कैंसर के भयंकर कर्ज से बचाने के लिए आयुष्मान भारत के अंतर्गत कैंसर के उपचार पर फोकस किया जा रहा है। प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएमएसएसवाई) के तत्वावधान में स्थापित किए जा रहे नए एम्स में ऑन्कोलॉजी पर इसके विभिन्न पहलुओं पर महत्वपूर्ण ध्यान केंद्रित किया गया है। पीएमएसएसवाई के तहत अन्य मेडिकल कॉलेजों में भी कैंसर देखभाल सुविधाएं स्थापित की जा रही हैं। रसायन और उर्वरक मंत्रालय के निर्देश पर नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (एनपीपीए) ने 2019 में कैंसर की दवाओं की एमआरपी में 87 फीसदी तक कमी कर दी है।

डिब्रूगढ़ में सात कैंसर अस्पतालों का लोकार्पण

पीएम मोदी ने बीते 28 अप्रैल 2022 को डिब्रूगढ़ में एक समारोह में असम के सात कैंसर अस्पतालों को राष्ट्र को समर्पित किया था। ये कैंसर अस्पताल डिब्रूगढ़, कोकराझार, बारपेटा, दरांग, तेजपुर, लखीमपुर और जोरहाट में बने हैं। पीएम मोदी ने इस दौरान धुबरी, नलबाड़ी, गोलपारा, नगांव, शिवसागर, तिनसुकिया और गोलाघाट में सात नए कैंसर अस्पतालों की आधारशिला भी रखी। 7 जनवरी 2022 को चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान कोलकाता के दूसरे परिसर का उद्घाटन पीएम मोदी ने किया। यह 460 बिस्तरों वाला अस्पताल है।

कैंसर की स्थिति भयावह

देश में कैंसर की स्थिति भयावह है। एक आंकड़ें के अनुसार अप्रैल 2022 तक मुंह के कैंसर के लिए 10.33 करोड़ से अधिक स्क्रीनिंग की जा चुकी है तो महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर के लिए 3.41 करोड़ से अधिक स्क्रीनिंग और महिलाओं में स्तन कैंसर के लिए 5.06 करोड़ से अधिक स्क्रीनिंग की है।

यह भी पढ़ें:

भगवान शिव अनुसूचित जाति के, जगन्नाथ आदिवासी, कोई देवता ब्राह्मण नहीं...JNU VC का विवादित बयान

अमित शाह के बयान से Bollywood में हड़कंप, पुलिस की गलत छवि पेश करने का लगाया आरोप

महाकाल थाली एड बढ़ा विवाद तो Zomato ने मांगी माफी, विज्ञापन भी लेगा वापस, बोला-हम माफी मांगते हैं

सीबीआई भगवा पंख वाला तोता...कपिल सिब्बल बोले-मालिक जो कहता है यह वही करेगा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi