ब्रह्मोस से लैस सुखोई 30 की पहली स्कवाड्रन तैनात, हिंद महासागर में दुश्मन पर रखी जाएगी निगरानी

 भारतीय वायुसेना ने यहां स्थित अपने स्टेशन पर सोमवार को सुखोई-30 एमकेआई का पहला स्क्वाड्रन बेड़े में शामिल किया। इस अत्याधुनिक फाइटर जेट की यहां तैनाती से हिंद महासागर क्षेत्र में भारत की स्थिति मजबूत होगी।

तंजावुर. भारतीय वायुसेना ने यहां स्थित अपने स्टेशन पर सोमवार को सुखोई-30 एमकेआई का पहला स्क्वाड्रन बेड़े में शामिल किया। इस अत्याधुनिक फाइटर जेट की यहां तैनाती से हिंद महासागर क्षेत्र में भारत की स्थिति मजबूत होगी। यह विमान ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलें भी ले जाने में सक्षम है।

देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत, वायुसेना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह भदौरिया समेत तमाम शीर्ष अधिकारियों की मौजूदगी में विमान को तैनात किया गया। आधुनिक तकनीकों से लैस यह विमान सभी मौसम में अहम भूमिका निभाने में सक्षम है।

Latest Videos

वायुसेना की बढ़ेगी ताकत
222 स्कवाड्रन टाइगरशार्क की तैनाती से भारतीय वायुसेना की रक्षा क्षमता बढ़ेगी और सामरिक रूप से अहम महत्वपूर्ण हिंद महासागर क्षेत्र में भी निगरानी हो सकेगी। सुखोई के यहां तैनात किए जाने से भारतीय द्वीप क्षेत्रों और हिंद महासागर क्षेत्र में संचार की समुद्री लाइनों की भी सुरक्षा हो सकेगी।

स्कवाड्रन की तैनाती क्यों है अहम? 
- हिंद महासागर में भारत के संचार की समुद्री लाइंस की रक्षा करेगी। 
- सुखोई-30 सभी मौसम में ऑपरेट करने की क्षमता रखता है, ऐसे में यह  जल, थल और नभ सभी जगहों पर ऑपरेशन को अंजाम दे सकता है। 
- सुखोई-30  5 हजार किलोमीटर तक उड़ान भर सकता है। इसकी गति 2400 किमी/घंटे से ज्यादा है। 
- विमान में एयर टू एयर री-फिलिंग भी हो सकता है। 
- ब्रह्मोस से लैश होने की वजह से यह लंबी दूरी तक मार भी कर सकता है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस