'... तो मैं अलग क्यों रहती' अतुल की पत्नी निकिता ने तोड़ी चुप्पी, खेला नया दांव

अतुल सुभाष केस मामले में पत्नी निकिता ने बड़ा दावा किया है। निकिता ने खुद पर लगे आरोपों को खारिज किया और पति पर प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया। मामले में आगे की जांच पड़ताल जारी है।

बेंगलुरु के एआई सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष की मौत के मामले में पूछताछ जारी है। इस बीच मीडिया रिपोर्ट में अतुल की पत्नी निकिता के चुप्पी तोड़ने को लेकर दावा किया गया। बताया गया कि वह पुलिस के सामने अलग ही कहानी सुना रही है। निकिता ने खुद पर लगे तमाम आरोपों को खारिज किया और कहा कि पति अतुल उसे प्रताड़ित करते थे। 

पूछताछ में निकिता ने कहा कि उसने कभी भी पति को परेशान नहीं किया। वह तीन साल से अतुल से अलग रह रही थी। निकिता सिंघानिया ने दावा किया कि अगर उसे पैसों के लिए अतुल को परेशान करना होता तो वह उनसे दूर क्यों रहती? ज्ञात हो कि निकिता को बीते दिनों पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसकी मां और भाई को भी गिरफ्तार कर लिया गया था। इन सभी को बेंगलुरु लाया गया और कोर्ट में पेश किया गया।  निकिता, उसकी मां निशा सिंघानिया और भाई अनुराग को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। वहीं चाचा सुशील सिंघानिया को अग्रिम जमानत दे दी गई है। 
 

01:48अतुल सुभाष केस में फिल्मी स्टाइल में हुई गिरफ्तारी, जानें पूरी कहानी02:02अतुल सुभाष केस में पत्नी निकिता के परिवार ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्या है सच02:12Supreme Court: दलित पिता और मां की जाति अलग, बच्चों को मिलेगा आरक्षण का लाभ?06:53पप्पू यादव ने गिनाई रेलवे की कमियां, रेलमंत्री ने पकड़ लिया अपना सिर - Video34:55वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe का Exclusive Interview, भारत से है खास रिश्ता01:35जब बहन प्रियंका की संसदीय पारी से पहले फोटोग्राफर बन गए राहुल गांधी- Video02:08'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया क्या है इसका महत्व01:15राहुल गांधी को जम्मू कश्मीर में मिले दो प्यारे बच्चे, वायरल हुआ बातचीत का वीडियो01:45Video: कांग्रेस में शामिल होते विनेश फोगाट ने दिखाए तेवर, BJP का चिट्ठा खोला