
Operation Sindoor के बाद बौखलाया पाकिस्तान (Pakistan) लगातार हवाई हमले कर रहा है, जिसे भारत के एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा निष्क्रिय कर दिया जा रहा है. वहीं, भारत नभ-थल के बाद जल में भी पाकिस्तान को पस्त करने की तैयारी कर रहा है. वीडियो चेनाब नदी पर बने रियासी के सलाल बांध (Salal Dam) से है. बांध के 5 गेट खुले हुए दिखाई दे रहे हैं. रामबन में चिनाब नदी पर बने बगलिहार (Baglihar Dam) जलविद्युत परियोजना बांध के कई गेट खोल दिए गए हैं.