Putin In India : रूसी राष्ट्रपति ने कहा-भारत को भरोसेमंद पार्टनर, मोदी बोले-दुनिया बदली हमारी दोस्ती न बदली

रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) अपनी भारत यात्रा (India Visit) पर पहुंचे हैं। दोनों देशों के शिखर सम्मेलन हैदराबाद हाउस में हुई है। प्रेसिडेंट पुतिन और पीएम मोदी के बीच शिखर वार्ता में दोनों देशों के पुराने संबंधों को और मजबूती प्रदान करने पर बल दिया गया।

नई दिल्ली। रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) अपनी भारत यात्रा (India Visit) पर सोमवार को पहुंचे। यहां उन्होंने दोनों देशों के बीच होने वाले सलाना शिखर सम्मेलन में भाग लिया और पुराने संबंधों को और मजबूती प्रदान करने पर बल दिया। हैदराबाद हाउस (Hyderabad House) में हुए इस शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति का गर्मजोशी से स्वागत किया। रूस की ओर से प्रेसिडेंट पुतिन और भारत की ओर से पीएम मोदी (PM Modi) ने शिखर वार्ता में भाग लिया। दोनों देशों ने दो दशक पुरानी पार्टनरशिप को और ऊंचाई तक ले जाने का संकल्प दोहराया।

पीएम मोदी बोले-दुनिया बदली लेकिन दोनों देशों की दोस्ती नहीं बदली, न बदलेगी

Latest Videos

पीएम मोदी ने समिट को संबोधित करते हुए कहा कि 2021 हमारे द्विपक्षीय संबंधों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, इस वर्ष हमारे 1971 की ट्रीटी ऑफ पीस फ्रेंडशिप एंड कोऑपरेशन के पांच दशक और हमारी सामरिक भागीदारी के 2 दशक पूरे हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया बदली लेकिन हमारी दोस्ती न बदली है न बदलेगी। यह निरंतर नई ऊंचाईयों तक पहुंचेगी। पीएम ने कहा कि मेक इन इंडिया (Make in India) के तहत हमारा रक्षा क्षेत्र और मजबूत हो रहा है। उन्होंने कहा कि आर्थिक क्षेत्र में भी हमारे रिश्तों को आगे बढ़ाने के लिए हम एक दीर्घकालिक दृष्टि अपना रहे हैं। हमने 2025 तक 30 बिलियन डॉलर ट्रेड और 50 बिलियन डॉलर के निवेश का लक्ष्य रखा है। पीएम मोदी ने कहा कि कोविड की चुनौतियों के बावजूद भारत और रूस के बीच द्विपक्षीय संबंधों और सामरिक भागीदारी में कोई बदलाव नहीं आया है। कोविड के खिलाफ लड़ाई में भी दोनों देशों के बीच सहयोग रहा है।  

क्या कहा रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने?

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Putin) ने कहा कि मुझे भारत का दौरा करके बहुत खुशी हो रही है। पिछले साल दोनों देशों के बीच ट्रेड में 17% की गिरावट हुई थी परन्तु इस साल पहले 9 महीनों में ट्रेड में 38% की बढ़ोतरी देखी गई है। प्रेसिडेंट पुतिन ने कहा कि वर्तमान में, रूसी पक्ष से आने वाले थोड़े अधिक निवेश के साथ आपसी निवेश लगभग 38 बिलियन है। हम किसी अन्य देश की तरह सैन्य और तकनीकी क्षेत्र में बहुत सहयोग करते हैं। हम भारत में उच्च तकनीक विकसित करने के साथ-साथ उत्पादन भी करते हैं। स्वाभाविक रूप से, हम हर उस चीज़ के बारे में चिंतित हैं जिसका आतंकवाद से लेना-देना है। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई भी मादक पदार्थों की तस्करी और संगठित अपराध के खिलाफ लड़ाई है। इस संबंध में, हम अफगानिस्तान में स्थिति के विकास के बारे में चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि भारत उनका सबसे अधिक भरोसेमंद पार्टनर है। 

5,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट पर हस्ताक्षर

पीएम नरेंद्र मोदी और पुतिन की मुलाकात से पहले दोनों देशों के रक्षा और विदेश मंत्रियों की भी सोमवार को ही मुलाकात हुई थी। यहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रूसी डिफेंस मिनिस्टर से मुलाकात के दौरान 5,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट पर हस्ताक्षर किए हैं। इस प्रोजेक्ट के तहत 5 लाख से ज्यादा एके-203 राइफलों की मैन्युफैक्चरिंग यूपी के अमेठी में की जानी है। इस दौरान दोनों देशों के बीच अगले 10 साल तक के लिए रक्षा करार भी हुआ है।

Read this also:

Covid 19: तीसरी लहर से निपटने के लिए AIIMS तैयार, 300 बेड वाले अस्पताल का कल लोकार्पण, लेवल टू थ्री के 100 बेड का प्रस्ताव

Research: Covid का सबसे अधिक संक्रमण A, B ब्लडग्रुप और Rh+ लोगों पर, जानिए किस bloodgroup पर असर कम

Covid-19 के नए वायरस Omicron की खौफ में दुनिया, Airlines कंपनियों ने double किया इंटरनेशनल fare

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान