
पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार ने भारत में पाकिस्तानी वीजा पर रह रहे लोगों को वापिस जाने का आदेश दे दिया है...इसी कड़ी में पाकिस्तानी नागरिक रोते बिलखते अपने परिवार से बिछड़ कर वह पाकिस्तान जा रह हैं...इस परिवार से मिलिए..ये राजौरी में रह रहा है...सरकार के आदेश के बाद इन्होंने अपनी पत्नी को पाकिस्तान भेज दिया...उनकी पत्नी गर्भवती है और साथ ही 3 साल की बच्ची को छोड़कर वह पाकिस्तान में मजबूरन रह रही हैं...सुनिए नम आंखों से पति ने क्या कुछ सरकार से गुहार लगाई...